10.1 C
New Delhi
Saturday, January 17, 2026
HomeराजनीतिLok Sabha Elections 2024 : चौथे चरण के रण में 476 करोड़पति...

Lok Sabha Elections 2024 : चौथे चरण के रण में 476 करोड़पति उम्मीदवार, 360 क्रिमिनल, 24 के पास कोई संपत्ति नहीं

Lok Sabha Elections 2024 : चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1,717 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इनमें से 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं 24 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी पास कोई संपत्ति है।

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहली तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो गए है। अगले यानी चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान किया जाएगा। इस चरण के चुनाव के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसमें 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1,717 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इनमें से 476 उम्मीदवार यानी 28 फीसदी करोड़पति हैं। वहीं 24 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी पास कोई संपत्ति है। चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 11.72 करोड़ रुपए है। लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में बीजेपी ने 70 उम्मीदवार उतारे हैं, इनमें से 10 प्रत्याशियों के पास 50 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।

21 प्रतिशत उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चोथे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 360 (21 प्रतिशत) उम्मीदवार आपराधिक मामलों में शामिल है। इनमें हत्या, अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं। वहीं, 17 उम्मीदवारों को उनके अपराधों के लिए दोषी भी ठहराया गया है। इसके अलावा 11 उम्मीदवारों पर हत्या का आरोप है, जबकि 30 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का आरोप है। इसके अलावा 50 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आरोप हैं।

बीजेपी उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा आपराधिक आरोप

उनमें से कुल 360 उम्मीदवार आपराधिक मामलों में फंसे हुए हैं। इस सूची में भाजपा 70 में से 40 उम्मीदवारों के साथ सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर 60 में से 35 उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस है। अन्य पार्टियों जैसे टीडीपी के 17 में से 9 उम्मीदवार आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। शिवसेना के तीन में से 2 उम्मीदवार, एआईएमआईएम के सभी 3 उम्मीदवार, टीएमसी के 8 में से 3 उम्मीदवार और एसपी के 9 में से 7 उम्मीदवार शामिल हैं।

करोड़पति नेता

चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे 1,717 उम्मीदवारों में से 476 करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 1 करोड़ रुपए है। गौरतलब है कि 24 उम्मीदवारों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। करोड़पति उम्मीदवारों में भाजपा के 65 उम्मीदवार सबसे अधिक हैं, उसके बाद 56 उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस और 24 उम्मीदवारों के साथ वाईएसआर कांग्रेस है। सबसे अमीर उम्मीदवार टीडीपी के एनआरआई चिकित्सा पेशेवर डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर हैं, जिनकी संपत्ति 5,705 करोड़ रुपए है। भाजपा के कोंडा रेड्डी के पास 4,568 करोड रुपए की संपत्ति है।

शिक्षा : 30 अशिक्षित

644 उम्मीदवारों की योग्यता 12वीं कक्षा से कम है। 1710 उम्मीदवारों में से 944 स्नातक हैं, जबकि केवल 30 ने खुद को अशिक्षित घोषित किया है। कुल 26 उम्मीदवारों ने कोई औपचारिक शिक्षा पृष्ठभूमि नहीं होने का खुलासा किया है।

226 उम्मीदवारों की औसत आयु 61 से 80 वर्ष के बीच

आयु की बात करें तो 624 उम्मीदवारों की औसत आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है। जबकि 842 उम्मीदवारों की औसत आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है। और 226 उम्मीदवारों की औसत आयु 61 से 80 वर्ष के बीच है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
93 %
1kmh
20 %
Sat
23 °
Sun
24 °
Mon
25 °
Tue
25 °
Wed
21 °

Most Popular