29 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025
HomeराजनीतिJammu Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार, उमर अब्दुल्ला होंगे अगले...

Jammu Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार, उमर अब्दुल्ला होंगे अगले CM, फारूक अब्दुल्ला का ऐलान

Jammu Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

Jammu Kashmir Results: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। वहीं, महबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को बड़ा झटका लगा है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें हासिल की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। वहीं, भाजपा के खाते में 29 सीटों आई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 3 सीटें जीती है। एक-एक सीट आम आदमी पार्टी, जेपीसी और CPI(M) के खाते में आई। निर्दलीय की बात की जाए तो सात ने जीत दर्ज की है। अभी तक 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

फारूक अब्दुल्ला बोले- उमर CM बनेंगे

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जनता ने 5 अगस्त के फैसले (धारा 370 हटाने) को स्वीकार नहीं किया है। फारूक अब्दुल्ला ने बेरोजगारी, महंगाई, और नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

चुनाव परिणाम से केंद्र को लेना चाहिए सबक : महबूबा मुफ्ती

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व को जीत की बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फैसले से सबक लेना चाहिए।

पहले महबूबा मुफ्ती और अब बेटी इल्तिजा की हार

पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में केवल तीन सीटों पर जीत हासिल की है। महबूबा मुफ्ती ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा, और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी पारंपरिक सीट हार गईं। पार्टी ने इल्तिजा को श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद के खिलाफ चुनाव में 23,529 वोट मिले, जिससे वह दूसरे स्थान पर रहीं।

नौशेरा में हार के बाद रविंदर रैना का BJP अध्यक्ष पद से इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की। नौशेरा सीट से हारने के बाद, रविंदर रैना ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। यह निर्णय चुनावी नतीजों के मद्देनजर लिया गया है, जहां भाजपा ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।

जम्मू कश्मीर की जनता ने भाजपा को नकारा : सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में कोई ‘मोदी’ फैक्टर नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनावी परिणाम यह दर्शाते हैं कि जिन मुद्दों को कांग्रेस ने उठाया, वे अब देश के प्रमुख मुद्दे बन गए हैं। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को एक महत्वपूर्ण जीत मिली है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने भाजपा को नकार दिया है, यह बताते हुए कि भाजपा की करारी हार हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा ने जम्मू में अपनी सीटें बढ़ाने के बावजूद भी कुल सीटें क्यों कम पाई हैं, यह एक विवेचना का विषय है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हुए हैं। इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस समय बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई थी। दोनों दलों का गठबंधन 2018 के अंत में टूट गया था।

RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
29 ° C
29 °
29 °
68 %
3.3kmh
4 %
Tue
30 °
Wed
38 °
Thu
35 °
Fri
36 °
Sat
34 °

Most Popular