28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeराजनीतिElections 2024: बीजेपी ने जारी की 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, कंगना...

Elections 2024: बीजेपी ने जारी की 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, कंगना रनौत को मंडी से टिकट, वरुण गांधी का पत्ता कटा

Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी- बीजेपी ने आज लोकसभा सीटों के लिए 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। सूची जारी होने से पहले आज कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए। इनमें कांग्रेस से दो बार सांसद रह चुके नवीन जिंदल प्रमुख हैं। बीजेपी ने नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। केरल बीजेपी प्रमुख के. सुरेंद्र वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी का सामना करेंगे।

Elections 2024 (लोकसभा चुनाव 2024): भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को टिकट दिया गया है. पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लंबी चर्चा के बाद यह सूची जारी की गई है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

भाजपा ने आज जारी की गई सूची में 111 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें आंध्र प्रदेश से 6 और बिहार से 17 उम्मीदवार शामिल हैं। गुजरात से 6, हरियाणा से 4, हिमाचल प्रदेश से 2, झारखंड से 3, कर्नाटक से 4, केरल से 4, महाराष्ट्र से 3, ओडिशा से 18, राजस्थान से 7, तेलंगाना से 2, उत्तर प्रदेश से 13, पश्चिम बंगाल से 19, सिक्किम, मिजोरम और गोवा से 1-1 उम्मीदवार शामिल हैं।

अरुण गोविल और नवीन जिंदल

उत्तर प्रदेश में नए चेहरों को मिला मौका

भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची में कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। इसमें गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह को टिकट न देकर अतुल गर्ग को मौका दिया गया है। मौजूदा सांसद मेनका गांधी को सुल्तानपुर से दोबारा टिकट दिया गया है। मशहूर धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। फिलहाल यहां से राजेंद्र अग्रवाल सांसद हैं। अलीगढ़ लोकसभा सीट से सतीश गौतम को टिकट दिया गया है। सहारनपुर लोकसभा सीट से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, हाथरस लोकसभा सीट से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राजरानी रावत और बहराइच लोकसभा सीट से डॉ. अरविंद गौड़ का नाम सूची में शामिल है।

राजस्थान लोकसभा सीट

बीजेपी ने राजस्थान में 7 उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें राजसमंद लोकसभा सीट से महिमा विश्वेश्वर सिंह, अजमेर से भागीरथ चौधरी, टोंक-सवाई माधोपुर सीट से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जयपुर सीट से मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, झुंझुनू सीट से शुभकरण चौधरी और गंगानगर लोकसभा से प्रियंका बालन शामिल हैं।

बिहार से भाजपा उम्मीदवार

बिहार की बात करें तो बीजेपी ने पश्चिमी चंपारण से डॉ. संजय जयसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्वी चंपारण सीट से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, मुजफ्फरपुर सीट से राज भूषण निषाद, महाराजगंज लोकसभा सीट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगुसराय सीट से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, बाकर सीट से मिथिलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह और नवादा लोक से विवेक ठाकुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं।

हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम

भाजपा ने आज हरियाणा से 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इनमें कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, हिसार से रणजीत चौटाला, सोनीपत से मोहन लाल बडोली और रोहतक से डॉ. अरविंद कुमार शर्मा शामिल हैं।

इन लोगों को आंध्र प्रदेश से मिला टिकट

बीजेपी की इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इनमें अराकू से कोथापल्ली गीता, अनाकापल्ली सीट से सीएम रमेश, राजमुंदरी लोकसभा सीट से डी. पुरंदेश्वरी, नरसापुरम से बुपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, तिरूपति से वरप्रसाद राव और राजमपेट सीट से एन. किरण कुमार रेड्डी शामिल हैं। वरप्रसाद राव ने आज बीजेपी की सदस्यता ली.

बीजेपी ने 22 मार्च को जारी अपनी चौथी लिस्ट में तमिलनाडु और पुडुचेरी के 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इसमें तमिलनाडु से 14 उम्मीदवार थे। तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। पिछले चुनाव में बीजेपी को तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं मिली थी। बीजेपी ने सबसे पहले 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
Giriraj Sharma
Giriraj Sharmahttp://hindi.bynewsindia.com
ढाई दशक से सक्रिय पत्रकारिता में। राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर लेखन, पर्यावरण, नगरीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों में रूचि। [ पूर्व संपादक (एम एंड सी) ज़ी रीजनल चैनल्स | कोऑर्डिनेटिंग एडिटर, ईटीवी न्यूज़ नेटवर्क/न्यूज़18 रीजनल चैनल्स | स्टेट एडिटर, पत्रिका छत्तीसगढ़ | डिजिटल कंटेंट हेड, पत्रिका.कॉम | मीडिया कंसलटेंट | पर्सोना डिज़ाइनर ]
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
1.5kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
37 °

Most Popular