Congress manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने कई बड़े-बड़े वादे भी किए हैं। साथ ही कांग्रेस ने इस इलेक्शन मैनिफेस्टो में पांच तरह के न्याय का जिक्र किया है। इसी वजह से कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया है।
अब बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के इस घोषणा पत्र पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। बीजेपी ने कांग्रेस के इस चुनावी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। बीजेपी द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर हमला बोला जा रहा है। इसके साथ ही बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशों की तस्वीरें लगाई गई हैं और उन्हें देश की तस्वीरें बता रहे हैं। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस लोगों को भ्रमित कर रही है।
Table of Contents
पर्यावरण सेक्शन में थाईलैंड की तस्वीर:
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर उसके घोषणा पत्र को लेकर हमला बोला है। अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कांग्रेस के न्याय पत्र की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमित मालवीय ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि पर्यावरण की सफाई वाले पेज पर थाइलैंड की तस्वीर का उपयोग किया गया है। इस तस्वीर से क्या समझ में आ रहा है। अमित मालवीय ने आगे लिखा कि इसमें कोई अजरज नहीं होगा कि चुनाव होने के बाद राहुल गांधी छुट्टियां मनाने के लिए एक बार फिर से थाइलैंड चले जाएं।
आगे उन्होंंने अपनी पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस भूल गई कि वह भारत के लिए घोषणापत्र तैयार कर रही है। राहुल गांधी के लिए छुट्टियों का कार्यक्रम नहीं बना रही।
सुधांशु त्रिवेदी ने बताया झूठ का पुलिंदा:
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधाते हुए इसे झूठ का पुलिंदा और भ्रमित करने वाला बताया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश में चार चार पीढ़ियों तक राज करने वाली कांग्रेस अब चमत्कार करने का दावा कर रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में विदेशी फोटो का इस्तेमाल करने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वाटर मैनेजमेंट पर छपी फोटो न्यूयॉर्क की बफेलो नदी की है। साथ ही उन्होंने अमित मालवीय की बात को दोहराते हुए कहा कि घोषणा पत्र के पर्यावरण पेज पर छपी सफाई वाली फोटो थाइलैंड की है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि हकीकत और झूठ का अंतर बिल्कुल साफ है।
पीएम मोदी ने भी कसा तंज:
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसा। आज पीएम मोदी राजस्थान के चुरू गए थे। वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरी पार्टियां सिर्फ घोषणा पत्र जारी करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी संकल्प पत्र लेकर आती है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जो वादे करती है, उन्हें पूरा भी करती है और उन्हें पूरा करने के लिए एडी से चोटी तक का जोर लगा देती है। उन्होंने कहा कि 2029 में बीजेपी जो संकल्प पत्र लाई थी, उनमें से ज्यादातर वादे पूरी हो चुके हैं।
Congress manifesto में 25 तरह की गारंटी:
बता दें कि कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम, सचिन पायलट केसी वेणुगोपाल, और प्रियंका गांधी सहित कई नेता मौजूद थे। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं।
कांग्रेस के न्याय पत्र में 25 तरह की गारंटी दी गई है। इस घोषणा पत्र में कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण में 50 फीसदी की सीमा को खत्म करेगी उसे और आगे बढ़ाएगी। इसके साथ ही घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना, एमएसपी को कानूनी दर्जा, कर्जमाफी आयोग बनाने जैसे कई बड़े वादे किए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के इलेक्शन मैनिफेस्टो में पांच तरह के न्याय का जिक्र किया गया है।