29.1 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeराजनीतिBihar Politics: बिहार में नई सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से...

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार, दिल्ली दौरे का क्या होगा असर?

Bihar Politics: आज पीएम आवास में नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, बिहार में नई सरकार बनने के दस दिन बाद नीतीश दिल्ली पहुंचे हैं, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करने की खबर है..

Bihar Politics: भारतीय राजनीति का एक चर्चित चेहरा जिसका नाम है, नीतीश कुमार. अब बिहार में आरजेडी से नाता तोड़कर एनडीए के साथ मिलकर नई सराकर बनाई है. आज बुधवार को नीतीश कुमार दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. करीब 30 मिनट तक चली पीएम मोदी और नीतीश कुमार की ये मुलाकात काफी अहम है.इंडिया गठबंधन के हिस्सा रहे नीतीश की विरोधी खेमें में जाना, मिलकर सरकार बनाना ये वो सवाल है, जिसकी राजनीतिक चर्चा पटना से लेकर दिल्ला तक है.

यह मुलाकात बेहद खास

हालांकि पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया के साथ कोई बातचीत नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार आज गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे.बिहार में सत्ता समीकरण बदलने और करीब डेढ़ साल पर एनडीए में वापसी के बाद पीएम-सीएम की यह मुलाकात बेहद खास माना जा रहा है.

जी-20 सम्मेलन में हुई थी मुलाकात

बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 28 जनवरी को बिहार में फिर से एनडीए की सरकार सत्ता में काबिज हुई थी. सरकार गठन के दस दिन बाद नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी यह मुलाकात करीब छह महीने के बाद हुई. इससे पहले नौ सितंबर, 2023 को दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी.तब, बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. पीएम-सीएम के बीच मुलाकात की तस्वीर उस समय राजनीतिक सुर्खियां बनी थीं.

भाजपा नेतृत्व से सीएम की बात हो सकती है

पिछला लोकसभा चुनाव भी एनडीए में रहकर ही जदयू लड़ा था. उस चुनाव में बिहार की 40 में 39 सीटें एनडीए के खाते में आई थी.इस बार एनडीए के घटक दलों की तस्वीर भी 2019 की तुलना में बदली है.जदयू-भाजपा के आलावा एनडीए में हम,रालोसपा और लोजपा के दो गुट भी साथ हैं. ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर क्या रणनीति होगी, इस पर भी भाजपा नेतृत्व से सीएम की बात हो सकती है.

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
81 %
2.5kmh
100 %
Thu
29 °
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
35 °

Most Popular