Atishi: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आप पार्टी के मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन पहले से जेल में हैं। अब आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मर्लेना भी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को लीगल नोटिस मिला है।
यह लीगल नोटिस भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली ईकाई ने भेजा है। यह एक मानहानि का नोटिस है। बता दें कि आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी मामले में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आतिशी को लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही आतिशी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए भी कहा गया है।
Table of Contents
तुरंत माफी मांगने के लिए कहा नहीं तो करेंगे केस:
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंगलवार को आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जो आरोप लगाए हैं उसके लिए प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी या तो सार्वजनिक रूप से तुरंत माफी मांगे नहीं तो उन पर बीजेपी और कार्यकर्ताओं की मानहानि का केस दर्ज कराया जाएगा।
Atishi ने नहीं दिए सबूत:
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आप सरकार की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर जो आरोप लगाए उनका सबूत वह नहीं दे पाईं। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि किस व्यक्ति ने कब उनसे संपर्क किया। सचदेवा ने कहा कि इस समय दिल्ली में आप सरकार संकट से गुजर रही है। ऐसे में आप पार्टी के नेता हताश और निराश हैं। वे बीजेपी पर इस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं। साथ ही सचदेवा ने कहा कि इस तरह के निराधार आरोप लगाकर वे बच नहीं सकते। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी नहीं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
आतिशी ने लगाए थे बीजेपी पर ये आरोप:
बता दें कि दिल्ली में आप सरकार की मंत्री आतिशी मर्लेना ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वह देश की जनता को बताना चाहती हैं कि बीजेपी ने उनके (आतिशी) एक बहुत करीबी के जरिए संपर्क किया।
बीजेपी ने उनसे कहा कि अगर वह अपना राजनीतिक कॅरियर बचाना चाहती हैं तो बीजेपी में शामिल हो जाएं, नहीं तो एक महीने के अंदर प्रर्वतन निदेशालय उन्हें अरेस्ट कर लेगा। साथ ही आतिशी ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी आप नेताओं को कुचलना चाहती है।
जताई थी आप नेताओं की गिरफ्तारी की आशंका:
बता दें कि आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी आशंका जताई थी कि आने वाले समय में बीजेपी उन सहित कुछ आप नेताओं को गिरफ्तार करा सकती है। आतिशी ने कहा कि उनके अलावा दिल्ली में आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आप सांसद राघव चड्ढा और विधायक दुर्गेश पाठक को आगामी समय में ईडी द्वारा गिरफ्तार कराया जा सकता है।
आतिशी ने आरोप लगाए थे कि उनके करीबी ने बताया था कि केन्द्र सरकार ने आप नेताओं को कुचलने का मन बना लिया है। हालांकि आतिशी ने उस करीबी का नाम बताने से इंकार कर दिया, जिसने उनसे संपर्क किया था। वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि आतिशी को उस व्यक्ति का नाम बताना चाहिए, जिसने उनसे संपर्क किया। साथ ही सिरसा ने यह भी कहा कि आप पार्टी के नेताओं ने कई बार इस तरह के आरोप लगाए हैं और बीजेपी ने हर बार उनसे सबूत मांगे हैं।