24.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeराजनीतिAssembly Bye Elections: बिहार-MP समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर...

Assembly Bye Elections: बिहार-MP समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को होगा मतदान

Assembly Bye Elections: हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद अब भारतीय चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है।

Assembly Bye Elections: हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद अब भारतीय चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव कराए जाएंगे। आयोग ने सोमवार को इन उपचुनाव के बारे में जानकारी दी है। लोकसभा चुनाव में फिर से स्पष्ट बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। अब आयोग ने विधानसभा उपचुनाव का ऐलान कर दिया है।

14 जून को जारी होगी अधिसूचना

चुनाव आयोग के अनुसार, 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सभी सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग 14 जून को अधिसूचना जारी करने जा रहा है। जो विधायक सांसद बने हैं, उनके लिए खाली सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है।

10 जुलाई को मतदान, 13 को परिणाम

निर्वाचन आयोग ने बताया कि इन उप चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून तय की गई है। वहीं, नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। इसके अलावा, मतदान 10 जुलाई और नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को होगी।

किस राज्य की किस सीट पर होना है चुनाव

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से विधायक कृष्णा कल्याणी, रानाघाट दक्षिण की सीट से मुकुटमणी अधिकारी, बगदा सीट से बिस्वाजीत दास ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं माणिकताला के विधायक सधन पांडे का निधन हो गया। इस प्रकार से पश्चिम बंगाल में ये सीटे खाली हो गई।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से विधायक होशयार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने इस्तीफा दिया है। इस प्रकार से हिमाचल में ये तीन सीटे खाली पड़ी है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट से राजेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। मंगलौर के विधायक सरवत अंसारी का निधन हो गया। इस प्रकार से उत्तराखंड में ये दो सीट खाली है।

बिहार

बिहार की रुपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में यह सीट खोली है।

पंजाब

पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से विधायक शीतल अंगुरल के इस्तीफा देने की वजह से यह सीट खाली है।

तमिलनाडु

तमिलनाडु की विक्रावंदी के विधायक थिरू एन पी का निधन होने की वजह यह सीट खाली हो गई है।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप ने इस्तीफा दे दिया है। इस प्रकार यह सीट भी खाली हो गई।

लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिला बहुमत

आपको बता दें कि हाल ही में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है। 4 जून को परिणााम जारी किए गए है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। साल 2014 के बाद ये पहला मौका है, जब बीजेपी को इस चुनाव में अकेले बहुमत हासिल नहीं मिली है। बीजेपी को कुल 240 सीटें मिली हैं। वहीं, एनडीए ने 293 सीटें जीती है। जबकि इंडिया गठबंधन की झोली में 234 सीटें आई है।


- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
83 %
1.5kmh
20 %
Fri
28 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °

Most Popular