28.1 C
New Delhi
Friday, October 4, 2024
HomeराजनीतिArvind Kejriwal: फ्री बिजली, फ्री इलाज और फ्री शिक्षा… केजरीवाल ने हरियाणा...

Arvind Kejriwal: फ्री बिजली, फ्री इलाज और फ्री शिक्षा… केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों को दी पांच गारंटी

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हरियाणा के महम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के उम्मीदवार विकास नेहरा के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। अपने संबोधन के दौरान, केजरीवाल ने जनता को पांच गारंटियां देने का वादा किया, जो AAP की प्रमुख चुनावी रणनीति का हिस्सा हैं। ये गारंटियां हरियाणा में पार्टी की नीतियों और सुधारों को दर्शाती हैं।

केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों को दी पांच गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने महम विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी सभा के दौरान लोगों को स्पष्ट और स्पष्ट रूप से अपनी पांच गारंटियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, यह केजरीवाल की गारंटी है, बाकी लोगों की तरह यह फर्जी नहीं है। केजरीवाल ने कहा, यह गारंटी हम पूरी करके दिखाएंगे, क्योंकि यहां पर सरकार जिस भी पार्टी की बने, हमारे समर्थन के बिना नहीं बनने वाली है। उनके इस बयान ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है और लोगों को उनकी योजनाओं और वादों के प्रति आकर्षित किया है।

1. बिजली बिल माफ

दिल्ली के पूर्व सीएम ने पहली गारंटी के तहत वादा किया कि सभी लोगों को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी और पिछला सभी बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा।

2. फ्री स्वास्थ्य सेवाएं

केजरीवाल ने दूसरी गारंटी में कहा कि जैसे दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक और शानदार अस्पताल हैं, वैसा ही हरियाणा में भी स्थापित किया जाएगा, जहां फ्री में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।

3. फ्री शिक्षा

तीसरी गारंटी के तहत केजरीवाल ने वादा किया कि बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे, जिससे निजी स्कूलों की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे बंद हो जाएंगे।

4. महिलाओं के लिए सहायता

चौथी गारंटी में उन्होंने हर महिला को 1,000 रुपये देने का वादा किया।

5. 12 लाख युवाओं को रोजगार

केजरीवाल ने यह भी कहा कि जैसे दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है, वैसा ही हरियाणा में भी युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम किया जाएगा।

‘क्या जनता को फ्री में बिजली देने वाला चोर है’

अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुनावी सभा में अपने और अपनी पार्टी के प्रति लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ये लोग कहते हैं कि केजरीवाल चोर है। आज मैं आपसे पूछता हूं कि क्या जनता को फ्री में बिजली देने वाला चोर है या लोगों को महंगी बिजली देने वाला चोर है? उन्होंने अपने कामों को उजागर करते हुए कहा, हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को बेहतर बना दिया है, जहां बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिलती है। हमने गली-गली में मोहल्ला क्लिनिक खोल दिए हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाएं मुफ्त कर दी हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
74 %
1kmh
0 %
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
36 °
Tue
34 °

Most Popular