Sovereign Gold Bond: अगर आप सस्ता सोना खरीना का विचार कर रहे है तो आपके लिए यह काम की खबर है। भारत सरकार आपको सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है। आप अपने घर पर बैठे ऑनलाइन ऑडर कर सकते है। आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24- सीरीज IV खुल गई है। इसमें आप 6,263 रुपये प्रति ग्राम के दाम पर खरीद सकते है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आपके पास 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश करने का मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं।
जानिए पात्रता और अवधि
सरकार की स्क्रीम में निवेश कोई भी भारतीय व्यक्ति कर सकता है, इसके अलावा अवयस्कों, एचयूएफ, न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाएं ही इनमें निवेश कर सकती है। बॉण्ड एक ग्राम स्वर्ण के मूल्यवर्ग में और उसके मल्टीपल में होंगे। गोल्ड बॉन्ड की अवधि बॉण्ड के जारी होने की तिथि से 8 वर्ष की होगी। निवेश की सीमा वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) पर निर्धारित है।
न्यूनतम मात्रा और ब्याज दर
इस योजना के तहत न्यूनतम निवेश 1 ग्राम सोने में कर सकते हैं। वहीं, निवेश की अधिकतम सीमा प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4 किलोग्राम, हिन्दू अविभक्त परिवार(एचयूएफ) के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्ट और भारत सरकार की ओर से समय-समय पर नोटिफाई की जाने वाली समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम होगी। निवेश की शुरुआती राशि पर आरबीआई की ओर से तय ब्याज मिलेगा।
जानिए कैसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
कमर्शियल बैंक:- सरकारी योजना के तहत आप किसी भी बैंक से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं।
स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL):- आप SHCIL के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन एसजीबी में निवेश कर सकते हैं।
क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL): इस योजना में भाग लेने वाले CCIL के माध्यम से ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं।
डेज़िग्नेटेड पोस्ट ऑफिस: डाकघरों से भी आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।
एनएसई और बीएसई: एनएसई और बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से एसजीबी खरीदा जा सकता हैं।