24.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसSBI Amrit Kalash FD: SBI अमृत कलश योजना में निवेश का आखिरी...

SBI Amrit Kalash FD: SBI अमृत कलश योजना में निवेश का आखिरी मौका, 400 दिनों की FD पर मिलेगा इतना फीसदी इंटरेस्ट

SBI Amrit Kalash FD: एसबीआई की 'अमृत कलश' विशेष सावधि जमा योजना की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। इसमें निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

SBI Amrit Kalash FD: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी अमृत कलश विशेष सावधि जमा योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने का विचार कर रहे है तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। यह योजना निवेशकों के लिए एक अवसर है क्योंकि यह नियमित एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करती है। इस एफडी में निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

400 दिनों की एमडी पर मिलेगा 7.60 प्रतिशत का ब्याज

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। 400 दिनों की अवधि के दौरान 7.1 फीसदी की ब्याज मिल रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो इनको 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।

अमृत कलश योजना में निवेश कैसे करें?

आप इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर निवेश कर सकते हैं। यदि आप इसे ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो आप नेट बैंकिंग या एसबीआई योनो ऐप का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं।

योजना में अधिकतम निवेश कितना है?

एसबीआई अमृत कलश योजना में आप अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

सामान्य निवेशक के लिए एफडी की ब्याज दरें

  • 7 दिन से 45 दिन तक : 3.5 प्रतिशत
  • 46 दिन से 179 दिन तक : 4.75 प्रतिशत
  • 180 दिन से 210 दिन तक : 5.75 प्रतिशत
  • 210 दिन से एक साल से कम : 6 प्रतिशत
  • एक साल से दो साल से कम : 6.8 प्रतिशत
  • दो साल से तीन साल से कम : 7 प्रतिशत
  • तीन साल से 5 साल से कम : 6.75 प्रतिशत
  • पांच साल से 10 साल तक : 6.50 प्रतिशत

वरिष्ठ निवेशक (60 वर्ष से ऊपर)

  • 7 दिन से 45 दिन तक : 4 प्रतिशत
  • 46 दिन से 179 दिन तक : 5.25 प्रतिशत
  • 180 दिन से 210 दिन तक : 6.25 प्रतिशत
  • 210 दिन से एक साल से कम : 6.5 प्रतिशत
  • एक साल से दो साल से कम : 7.3 प्रतिशत
  • दो साल से तीन साल से कम : 7.5 प्रतिशत
  • तीन साल से 5 साल से कम : 7.25 प्रतिशत
  • पांच साल से 10 साल तक : 7.50 प्रतिशत
- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
69 %
1kmh
0 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular