Home Loan : हर नौकरीपेशा आदमी घर खरीदने का सपना देखता है। इसके लिए जमकर मेहनत करते हैं। बीते कुछ दिनों प्रॉपर्टी की कीमतें तेजी से बढ़ने के बाद अब बिना लोन लिए घर खरीदना काफी मुश्किल है। अगर आप भी आसियाना खरीदने का सपना देेख रहे है और आप लोन लेने का विचार कर रहे है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। होली से पहले सरकारी बैंक ने सस्ता होम का ऑफर दे रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को नए आवास ऋण पर ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया है।
जानिए कितना घटा इंटरेस्ट रेट
बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को होम लोन पर लगने वाले ब्याज को घटाने का ऐलान किया है। बीओआई ने होम लोन पर लगने वाली 8.45 प्रतिशत की ब्याज दर को घटाकर 8.3 प्रतिशत कर दिया है। आमतौर पर देखा जाता है कि सभी बड़े बैंकों के लोन का इंटरेस्ट रेट एक जैसा होता है। लेकिन इस सरकारी बैंक ने होली के मौके पर खास तोहफा दिया है। होम लोन का ब्याज आवेदन करने वाले के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि और प्रोफाइल पर भी डिपेंड करता है।
Table of Contents
31 मार्च तक उठा सकते है फायदा
सीमित अवधि की यह योजना इस महीने के अंत तक रहेगी। यानी आप इसका फायदा 31 मार्च तक उठा सकते है। इसमें किसी तरह का प्रसंस्करण शुल्क यानी प्रोसेसिंस फीस नहीं लगेगी। घर के लिए सस्ता लोन लेने के लिए आपको रिसर्च करने की आवश्यकता नहीं है। समय रहते आप बैंक ऑफ इंडिया से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
सोलर पैनल के लिए भी ऑफर
होम लोन की ब्याज दरे घटाने के अलावा बैंक ने सोलर पैनल को लेकर ऑफर पेश किया है। बैंक के अनुसार, छत पर लगने वाले सौर संयंत्र के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर पर विशेष ऋण सुविधा देने जा रहा है। इसके बारे में बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें भी प्रसंस्करण शुल्क माफ है। बीओआई ने कहा कि ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के आवास ऋण पर मासिक किस्त (EMI) 755 रुपए प्रति माह आएगी।