35.3 C
New Delhi
Saturday, July 19, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसHighest fixed deposit rates : FD कराने वालों के ल‍िए गुड न्‍यूज,...

Highest fixed deposit rates : FD कराने वालों के ल‍िए गुड न्‍यूज, ये बैंक दे रहे PPF-सुकन्‍या समृद्धि से ज्‍यादा ब्‍याज

Highest fixed deposit rates : लघु वित्त बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें पेशकर कर रहे हैं। कुछ छोटे वित्त बैंकों में आपको एफडी पर 9 फीसदी तक ब्याज दर मिल सकती है।

Highest fixed deposit rates : अपनी बचत पर सुरक्षित और अच्छे रिटर्न की तलाश कर रहे भारतीयों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक लोकप्रिय निवेश विकल्प बना चुका है। पारंपरिक बैंक एफडी पर लंबे समय से पसंदीदा विकल्प रहे हैं। हालांकि बीते कुछ सालों में कुछ बदलाव देखने को मिला है। छोटे वित्त बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां सबसे ज्यादा एफडी ब्याज दरों की पेशकश करने के रूप में उभर कर सामने आए है। अगर आप अच्‍छी ब्‍याज दर देखकर इस बार एफडी में निवेश करने का मूड बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कुछ प्राइवेट बैंकों की तरफ से एफडी पर बंपर ब्‍याज द‍िया जा रहा है।

एफडी पर मिल रहा 9% तक ब्याज

लघु वित्त बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करते हैं। कुछ छोटे वित्त बैंकों में आपको एफडी पर 9 प्रतिशत तक ब्याज दर मिल सकती है। इन स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की तरफ से कुछ टेन्‍योर की एफडी पर पीपीएफ, कर्मचारी भविष्य निधि और सुकन्‍या समृद्धि योजना जैसी निवेश योजनाओं की तुलना में कहीं ज्यादा है। यदि आप एफडी पर थोड़ी अधिक ब्याज दर चाहते हैं, तो आप दरों में गिरावट से पहले निवेश कर सकते है। छोटे वित्त बैंकों द्वारा दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दरों पर एक नजर…

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 9 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

सूर्योदय लघु वित्त बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल और दो दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर का ऑफर दे रहा है।

उज्जीवन लघु वित्त बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करें तो यह 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.5 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

अगर आप जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 365 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी में निवेश करते है तो आपको 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 444 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर की ऑफर की जा रही है।

उत्कर्ष लघु वित्त बैंक

एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों में उत्कर्ष लघु वित्त बैंक का नाम भी है। यह बैंक दो साल से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

ईएसएएफ लघु वित्त बैंक

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर अच्छी ब्याज दर दे रहो है। इस बैंक में दो साल से तीन साल से कम के बीच परिपक्व होने वाली एफडी करने वाले 8.25 फीसदी ब्याज दर मिलता है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस लिस्ट में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भी है। यह बैंक भी 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
35.3 ° C
35.3 °
35.3 °
51 %
3.7kmh
97 %
Sat
35 °
Sun
38 °
Mon
33 °
Tue
35 °
Wed
34 °

Most Popular