29.1 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसCar Loan : बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, सस्ता...

Car Loan : बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया तोहफा, सस्ता किया कार लोन, ब्याज दरों में की कटौती

Car Loan : बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने कार लोन दरों में कटौती की घोषणा की। बैंक ने फ्लोटिंग रेट कार लोन पर ब्याज पहले 9.40 प्रतिशत से घटाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है।

Car Loan : हर किसी का कार खरीदने का सपना होता है। लेकिन कब बजट के कारण यह आसानी से पूरा नहीं होता है। ऐसे में कार खरीदने के लिए लोन लेते है। अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बन रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने आपके लिए बेस्ट ऑफर पेश किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बीएनबी बैंक की नई दरें 26 फरवरी, 2024 से लागू हो गई है।

बीओबी ने की कार लोन दरों में कटौती की

बीओबी ने कार लोन दरों में कटौती की घोषणा की। एक विशेष सीमित अवधि की पेशकश में फ्लोटिंग रेट कार ऋण पर ब्याज पहले के 9.40 प्रतिशत से घटाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया गया है। यह 26 फरवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा। 8.75 प्रतिशत से शुरू होने वाली नई दर नई कार की खरीद पर लागू होती है। उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफ़ाइल से जुड़ी होती है।

ऑफर सीमित समय के लिए

बैंक ऑफ बड़ौदा का यह खास ऑफर सीमित के लिए है। बीओबी की ये नई दरें 26 फरवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगा। इस दौरान ग्राहकों को नई दरों पर कार खरीदने पर विशेष छूट मिलेगी। बताया जा रहा है कि ये कार लोन लेने वाले की क्रेडिट प्रोफाइल पर भी निर्भर करेगा कि उसे किस रेट पर कार लोन मिलेगा।

फिक्स्ड रेट ऑफर का भी ऐलान

बैंक ऑफ बड़ौदा उधारकर्ताओं को फ्लोटिंग विकल्प पर फिक्स्ड और फ्लोटिंग दर दोनों विकल्पों पर प्रसंस्करण शुल्क में रियायत की पेशकश कर रहा है। बीओबी ने कहा कि उसके कार लोन (फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों) पर ब्याज की गणना दैनिक घटती शेष पद्धति पर की जाती है। इससे प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट मिलेगी। ये लोन अधिकतम 84 महीने तक के लिए ऑफर होंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
81 %
2.5kmh
100 %
Thu
29 °
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
35 °

Most Popular