12.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
Homeमध्यप्रदेशउधर Harda Accident, इधर 'मातम' में 'महाराज' का ढोल धमाका!

उधर Harda Accident, इधर ‘मातम’ में ‘महाराज’ का ढोल धमाका!

Harda Accident: मध्यप्रदेश में मंगलवार को जब हरदा हादसे का मातम पसरा था, तब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल लेकर नाच रहे थे।

Harda Accident: मध्यप्रदेश में मंगलवार को जब हरदा हादसे का मातम पसरा था, तब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल लेकर नाच रहे थे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक ने शोक जताया।

ग्वालियर-चंबल के प्रवास के दौरान मंगलवार को वे गुना के उमरी में सिंधिया का आदिवासी समाज के सम्मेलन में पहुंचे थे। यहां का वीडियो सामने आया है। इसमें नेताओं के बीच सिंधिया हाथ में ढोल पीटकर नाचते दिख रहे हैं। हालांकि बाद में उनका हरदा हादसे पर शोक व्यक्त करने का वीडियो भी आया।

बता दें कि हरदा मेंं अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ने एक झटके में 11 जिंदगियों को खत्म कर दिया, 200 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। इस दौरान सैकड़ों मजदूर लापता बताए जा रहे थे। मध्यप्रदेश सरकार ने जांच कमेटी बनाई और फैक्ट्री संचालक सहित तीन को गिरफ्तार किया। बुधवार को हरदा के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार कंचन को हटा दिया गया।

हरदा SP को हटाया

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
87 %
2.1kmh
40 %
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °
Tue
20 °

Most Popular