31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Homeमध्यप्रदेशकर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान: हाई कोर्ट की फटकार के बाद...

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान: हाई कोर्ट की फटकार के बाद विजय शाह के खिलाफ FIR के आदेश

Sofiya Qureshi: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि चार घंटे के भीतर मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।

Sofiya Qureshi: कांग्रेस सहित कई विपक्षी नेताओं ने बोला हमला

विवाद उस वक्त खड़ा हुआ जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में अशोभनीय टिप्पणी की थी, भले ही उन्होंने नाम नहीं लिया। बयान के वायरल होते ही कांग्रेस सहित कई विपक्षी नेताओं ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

Sofiya Qureshi: वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिरे विजय शाह

मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह एक वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिर गए हैं, जिसमें वह भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोमवार को डॉ. अंबेडकर नगर (महू) के रायकुंडा गांव में आयोजित एक ‘हलमा’ कार्यक्रम का है, जहां उन्होंने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड्स के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए विवादित बयान दिया।

मल्लिकाजुन बोले, प्रधानमंत्री तुरंत मंत्री को करें बर्खास्त

इस टिप्पणी के सार्वजनिक होने के बाद विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री ने हमारी बहादुर बेटी के लिए बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और घटिया टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकियों ने देश को बांटने की कोशिश की, लेकिन पूरा देश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान एकजुट था। भाजपा-आरएसएस की मानसिकता शुरू से ही महिला विरोधी रही है। प्रधानमंत्री मोदी तुरंत मंत्री को बर्खास्त करें।

जीतू पटवारी ने सीएम मोहन पर बोला हमला

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मंत्री विजय शाह पर निशाना साधते हुए कहा, हमारी बेटियों ने पाकिस्तानी आतंकियों की नींव हिला दी और विजय शाह ने उन्हीं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी कैबिनेट और पूरी भाजपा विजय शाह की बातों से सहमत है? अगर नहीं, तो मंत्री को तुरंत हटाया जाए।

सांसद इमरान ने भी बयान की निंदा

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी बयान की निंदा करते हुए कहा कि मंत्री का बयान न केवल महिला अधिकारी का बल्कि पूरे भारतीय सेना का अपमान है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री तत्काल विजय शाह को मंत्री पद से हटाएं और भाजपा स्पष्ट करे कि क्या यह बयान पार्टी की सोच को दर्शाता है।

Sofiya Qureshi: विजय शाह ने मांगी माफी

लगातार आलोचना के बाद विजय शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों को विधवा बनाने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। मेरे बयान को अलग संदर्भ में न देखा जाए। कुछ लोग उसे गलत तरह से पेश कर रहे हैं। ये हमारी बहनें हैं, जिन्होंने सेना के साथ मिलकर पूरी ताकत से काम किया है।

उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार सेना से जुड़ा रहा है और उनके कई सदस्य शहीद हुए हैं, जिनमें करगिल युद्ध के समय के भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ऐसे दुखी मन से भाषण देते समय यदि मेरे मुंह से कोई आपत्तिजनक शब्द निकल गए हों, तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं।

यह भी पढ़ें:-

जस्टिस बी.आर. गवई ने ली भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular