31.2 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeमध्यप्रदेशShivraj Singh Nomination: पूर्व CM शिवराज ने रायसेन में भरा पर्चा, राहुल...

Shivraj Singh Nomination: पूर्व CM शिवराज ने रायसेन में भरा पर्चा, राहुल गांधी पर साधा जमकर निशाना

Shivraj Singh Nomination: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया है।

Shivraj Singh Nomination: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को रायसेन में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले अपने गृह नगर सीहोर के लिए रवाना हुए और एक मेगा रोड शो किया। पूर्व सीएम चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल में अपने आवास पर पूजा-अर्चना की।

रायसेन में किया मेगा रोड शो

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिले में ‘नामांकन सभा’ को संबोधित करने के बाद रायसेन में एक रोड शो किया। मध्य प्रदेश की 6 छह सीटों पर पहले चरण का मतदान चल रहा था। इसलिए रोड शो रायसेन बस स्टैंड से प्रारंभ होकर इंडियन चौराहा पर समाप्त हुआ।

शिवराज सिंह और पत्नी का हुआ जोरदार स्वागत

पूर्व सीएम अपनी पत्नी संध्या सिंह के साथ रायसेन पहुंचे तो क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं नेता नहीं हूं। मैं आपका भाई हूं या बच्चों का मामा हूं…मैं कोई नेता नहीं हूं। मैं आपका भाई और आपके बच्चों का मामा हूं। मैं बिल्कुल आपके जैसा हूं।

पूर्व सीएम ने खुद को बताया जनता का सेवक

सभा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं कि मुझे विदिशा-रायसेन की जनता की सेवा करने का मौका दिया। विदिशा-रायसेन मेरा बचपन का झूला, जवानी की फुलवारी और बुढ़ापे की काशी है।

कांग्रेस और राहुल पर जमकर निशाना

शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी का विरोध करते-करते भगवान श्रीराम का भी विरोध कर बैठी है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, हमारा घोषणापत्र हिंदी और अंग्रेजी में है, इटली वाली भाषा में नहीं। आपको हिंदी तो आती नहीं, अंग्रेजी समझते नहीं और हम इटालियन भाषा में नहीं लिखते।

चौहान के सामने कांग्रेस ने प्रताप ​भानु शर्मा को मैदान में उतारा

कांग्रेस ने इस बार 5 बार के सांसद शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है। चौहान ने लगातार पांच बार, यानी 1991 (उपचुनाव), 1996, 1998, 1999 और 2004 में विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में कार्य किया है। 2005 में उन्होंने मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
63 %
2.2kmh
96 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
30 °

Most Popular