20.1 C
New Delhi
Friday, January 16, 2026
Homeमध्यप्रदेशइंदौर रालामंडल हादसा: पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित तीन की मौत, जन्मदिन...

इंदौर रालामंडल हादसा: पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित तीन की मौत, जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे दोस्त

Road Accident: हादसे की खबर से मध्य प्रदेश की राजनीति में सदमा लग गया। बाला बच्चन कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं और आदिवासी समाज के प्रमुख नेता हैं।

Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में रालामंडल के तेजाजी नगर बायपास पर शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार आगे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में पूर्व गृहमंत्री और राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका एमवाई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Road Accident: जन्मदिन की खुशी मातम में बदली

हादसा सुबह करीब 5:15 बजे महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के पास हुआ। कार में सवार चार दोस्त प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे थे। प्रखर ही कार चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रेरणा बच्चन (बाला बच्चन की बेटी), प्रखर कासलीवाल (कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे) और मन संधू (मनसिंधु) के रूप में हुई। घायल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Road Accident: कोहरा या तेज रफ्तार?

पुलिस की शुरुआती जांच में कम विजिबिलिटी (घने कोहरे) या तेज रफ्तार को कारण माना जा रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सर्विसेस पहुंचीं, शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इलाके में ट्रैफिक जाम नहीं लगने दिया गया।

Road Accident: राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

हादसे की खबर से मध्य प्रदेश की राजनीति में सदमा लग गया। बाला बच्चन कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं और आदिवासी समाज के प्रमुख नेता हैं। उनकी बेटी की अचानक मौत से परिवार गमगीन है। बाला बच्चन इंदौर के लिए रवाना हो गए। सभी दलों से संवेदना व्यक्त की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।

बायपास पर बढ़ते हादसे: स्थानीय मांगें

तेजाजी नगर बायपास पर पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। स्थानीय निवासी और एक्टिविस्ट ट्रैफिक नियमों की सख्ती, बेहतर साइनेज और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने सुबह कोहरे में हाईवे पर सावधानी बरतने की अपील की है। यह हादसा सड़क सुरक्षा की कमी को उजागर करता है। युवा दोस्तों की जन्मदिन पार्टी मातम में बदल गई, जिसने पूरे प्रदेश को दुखी कर दिया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें:-

‘मेरे जीवन का सबसे अंधेरा दिन’: वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का निधन, PM मोदी ने भी जताया गहरा दुख

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
34 %
2.1kmh
40 %
Fri
20 °
Sat
24 °
Sun
24 °
Mon
25 °
Tue
26 °

Most Popular