19.1 C
New Delhi
Thursday, October 16, 2025
Homeमध्यप्रदेशराजा की हत्या से पहले सोनम को 21 दिन में 232 कॉल,...

राजा की हत्या से पहले सोनम को 21 दिन में 232 कॉल, चौंकाने वाला खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच के दौरान पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या से पहले सोनम ने एक शख्स से 21 दिन में 232 बार बात हुई थी।

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी मेघालय पुलिस को इंदौर में चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। जांच के दौरान सामने आया कि राजा की पत्नी सोनम बीते 21 दिनों में ‘संजय वर्मा’ नामक व्यक्ति से 232 बार बातचीत कर चुकी थी। यह जानकर पुलिस भी सकते में आ गई कि आखिर यह संजय वर्मा कौन है, जिसकी सोनम से इतनी नजदीकियां थीं? लेकिन बुधवार रात जैसे ही इस ‘संजय वर्मा’ की असलियत खुली, मामला पूरी तरह पलट गया।

Raja Raghuvanshi Murder Case: फर्जी पहचान के पीछे छुपा था राज कुशवाह

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ‘संजय वर्मा’ और कोई नहीं बल्कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाह ही था। उसने एक फर्जी सिम कार्ड संजय वर्मा के नाम पर ली थी और उसी से सोनम से लगातार संपर्क में रहता था। ट्रू कॉलर पर नंबर सर्च करने पर भी उसका नाम संजय वर्मा ही दिखाई देता था। यही वजह थी कि पहले पुलिस भ्रमित हुई, लेकिन जब कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR) और सिम रजिस्ट्रेशन की गहराई से जांच की गई, तब जाकर असलियत सामने आई।

सोनम के मोबाइल में ‘सोनम बिट्टू’ नाम से सेव था नंबर

पुलिस ने जब सोनम का मोबाइल खंगाला तो पाया कि ‘संजय वर्मा’ का नंबर ‘सोनम बिट्टू’ के नाम से सेव किया गया था। इससे पुलिस को शक और भी गहराया। जब इस नंबर की डीप ट्रैकिंग की गई तो पता चला कि यह नंबर राज कुशवाह ने फर्जी आईडी से हासिल किया था।

घर-घर पहुंच रही पुलिस, रिश्तों की पड़ताल

इस खुलासे के बाद मेघालय पुलिस ने सोनम और राज के इंदौर स्थित घरों पर दबिश दी। बुधवार को सोनम के मायके में करीब दो घंटे तक पुलिस टीम मौजूद रही और उसके परिजनों से विस्तृत पूछताछ की गई। टीम ने सोनम और राज के रिश्तों की गहराई, उनके पुराने व्यवहार और राजा से विवाह के बाद आए किसी भी संभावित बदलाव को जानने की कोशिश की।

Raja Raghuvanshi Murder Case: राज की मां से भी पूछताछ

इसी क्रम में पुलिस ने राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी से भी पूछताछ की। टीम ने उनसे यह जानना चाहा कि क्या राज और सोनम के बीच पहले से कोई गहरा रिश्ता था? क्या राजा से सोनम की शादी होने के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा? और क्या राज में किसी तरह की असामान्य हरकत उन्होंने देखी?

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के घर भी पहुंची जांच टीम

मंगलवार रात को मेघालय पुलिस की टीम राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर भी पहुंची थी। वहां राजा के परिजनों से खासतौर पर यह जानकारी ली गई कि सोनम शादी के बाद कितने समय तक उनके घर रही और उसका व्यवहार कैसा था? राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि टीम ने उनसे आधे घंटे तक बातचीत की और सोनम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जाननी चाही।

लव ट्राइएंगल या कुछ और?

पुलिस इस हत्या को फिलहाल लव ट्राइएंगल से जोड़कर देख रही है, लेकिन जांच अधिकारी यह भी जानना चाहते हैं कि क्या इस मामले में कोई और बड़ा मकसद भी छिपा हुआ है? इसलिए पुलिस तकनीकी जांच के साथ-साथ मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक पहलुओं पर भी पड़ताल कर रही है।

इस हत्याकांड में फर्जी सिम, फर्जी पहचान और लगातार संपर्क ने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है। राज कुशवाह की संजय वर्मा नाम से फर्जी पहचान और सोनम से उसकी लगातार बातचीत ने संदेह को और पुख्ता किया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें:-

दुनिया की 10 सबसे खतरनाक ICBM मिसाइलें: कौन है इस रेस में सबसे आगे? मुस्लिम देश क्यों हैं इस लिस्ट से बाहर?

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
94 %
0kmh
0 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
34 °

Most Popular