13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeदेशKyrgyzstan Violence: तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत, भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स के...

Kyrgyzstan Violence: तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत, भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स के लिए जारी की एडवाइजरी

Kyrgyzstan Violence: पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बेश्केक में हो रही इन हिंसक झड़पों में तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई है। वहीं बिश्केक में रह रहे पाकिस्तानी छात्रों का कहना है कि उन्हें उनके देश के दूतावास से कोई भी मदद नहीं मिल रही है।

Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों और स्थानीय छात्रों के बीच झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बिश्केक में हो रही इन हिंसक झड़पों में तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई है। वहीं बिश्केक में रह रहे पाकिस्तानी छात्रों का कहना है कि उन्हें उनके देश के दूतावास से कोई भी मदद नहीं मिल रही है।

अब इसको लेकर भारत ने किर्गिस्तान में रह रहे भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किर्गिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही 13 मई को किर्गिज छात्रों और मिस्र के मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच हिंसक झड़पें हुईं। इस मामले ने तब और ज्यादा तूल पकड़ लिया जब छात्रों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इसके बाद किर्गिस्तान के स्थानीय छात्रों ने विदेशी छात्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी:

किर्गिस्तान में छात्रों के बीच हो रही हिंसक झड़पों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने अपने छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अपने छात्रों के संपर्क हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।

इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने अपने छात्रों को सलाह दी कि वे फिलहाल घरों में ही रहें और बाहर ना निकलें। साथ ही कहा गया है कि छात्रों को कोई भी समस्या होने पर वे दूतावास से संपर्क करें। इसके लिए भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर 0555710041 जारी किया है।

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह बिश्केक में भारतीय छात्रों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आगे उन्होंने लिखा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है और उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है।

किर्गिज छात्रों ने छात्रावासों पर किए हमले:

किर्गिस्तान की मीडिया के अनुसार, राजधानी बिश्केक में स्थानीय छात्रों ने मेडिकल संस्थानों के छात्रावासों और छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया। इन छात्रावासों में पाकिस्तान और भारत सहित कई देशों के छात्र रहते हैं। बताया जा रहा है कि किर्गिज स्टूडेंट्स ने उन छात्रावासों और घरों पर हमला किया, जिनमें पाकिस्तान सहित अन्य देशों के छात्र रह रहे थे।

इसके साथ ही किर्गिस्तान के छात्रों द्वारा पाकिस्तान की छात्राओं को परेशान करने का मामला भी सामने आया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किर्गिस्तान में पाकिस्तानी छात्रों पर हमले की पुष्टि की है।

शहबाज शरीफ ने की हमले की पुष्टि:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि वह पाकिस्तानी छात्रों के साथ किर्गिस्तान के बिश्केक में हुई घटना को लेकर चिंतित हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी राजदूत को किर्गिस्तान में रहे रहे पाकिस्तानी छात्रों को आवश्यक मदद और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका कार्यालय दूतावास के संपर्क है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा किर्गिस्तान में पाकिस्तानी राजदूत हसन जैगम ने भी शनिवार सुबह एक्स पर लिखा कि बिश्केक में छात्रावासों पर हुए हमले को देखते हुए उन्होंने स्थिति सामान्य होने तक पाकिस्तानी छात्रों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शेयर किया वीडियो:

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हिंसा में कई पाकिस्तानी छात्रों को हल्की चोटें आने की भी खबरें हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि बिश्केक में छात्रों के बीच यह हिंसक झड़पें किस कारण से हुई। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर छात्रों के बीच हुई हिंसा का एक वीडियो पोस्ट किया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय सड़क पर छात्रों की भीड़ भागती हुई नजर आ ही है। पीटीआई ने पाकिस्तानी विदेश विभाग को टैग करते हुए लिखा कि किर्गिस्तान में हजारों पाकिस्तानी छात्रों पर हमले की परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। हिंसा और मौत की खबरें हैं। आगे पोस्ट में लिखा गया कि वहां पाकिस्तानी छात्रों की सुरक्षा के लिए तुरंत प्रभावी उपाय करें।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular