31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeदेशUttarakhand : शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर! इस दिन बंद...

Uttarakhand : शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर! इस दिन बंद रहेंगी सभी दुकानें

Uttarakhand : शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। ऐसे में 48 घंटें तक शराब की दुकानें बंद रहेगी।

Uttarakhand : लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में तैयारियां पूरी हो गई है। चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। ऐसे में आज यानी बुधवार शाम 5 बजे से प्रचार बंद हो गया है। अब प्रत्याशी केवल डोर टू डोर केम्पेनिंग कर रहे है। आज शाम से सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील हो गई है। शराबबंदी भी लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने अति दुर्गम मतदान स्थलों के लिए मंगलवार को 12 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया।

48 घंटे बंद रहेगी शराब की दुकाने

आपको बता दें कि उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है। आज यानी बुधवार शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब की सभी दुकाने बंदी यानी ड्राई डे रहेगा। इस दौरान शराब शौकीनों के लिए परेशानी होने वाली है। अगर इस दौरान कोई शराब की दुकान खोलता है या शराब बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को ही पोलिंग पार्टियां रवाना

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दिए है। इनमें 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है। इन सभी पोलिंग पार्टियों ने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) पोर्टल पर पंजीकरण की कार्रवाई और प्रस्थान की सूचना उपलब्ध कराई गई है।

अब तक 16 करोड़ से शराब जब्त

भारतीय चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार उत्तराखंड में अब तक 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब, नशा सामग्री और नकदी जब्त की गई है। आयोग के अनुसार अभियान अभी भी जारी है। इस बार काफी सख्त दिखाते हुए कल से भारत-नेपाल सीमा को भी सील कर दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। इसके लिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले 17 अप्रैल की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम गया। अब प्रत्याशी डोर-टु-डोर प्रचार कर रहे है। इसके साथ ही उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील कर दी गई। प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय सीमाएं प्रदेश के ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों से लगी हुई हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular