Train accident: राजस्थान के अजमेर जिले में दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। यह टक्कर एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई। ट्रेनों के बीच टक्कर होने से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। दरअसल, मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि साबरमती आगरा केंट सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस के इंजन सहित 4 कोच डिरेल हो गए। दरअसल दोनों ट्रेने एक ही ट्रैक पर आ गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
Table of Contents
देर रात हुआ हादसा:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेनों के बीच टक्कर का यह हादसा देर रात करीब 1 बजकर 10 मिनट पर हुआ। दरअसल, अजमेर के मदार स्टेशन के पास मालगाड़ी और साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रैक भी लगाए लेकिन दोनों ट्रेनें आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हजारों यात्री मौजूद थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और कुछ डिब्बे पटरी से उतरकर काफी दूर पहुंच गए। वे डिब्बे इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे से जाकर टकराए। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सीट से नीचे गिरे यात्री:
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि साबरमती एक्सप्रेस करीब 12:55 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली। वहां से कुछ किमी दूर जाने के बाद ही यह हादसा हो गया। जब मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन के बीच टक्कर हुई तो ट्रेन में बैठे लोगों को जबरदस्त झटका लगा। इससे सीट पर सो रहे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सीटों से नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारी हादासे के काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे, जिसपर यात्रियों ने आक्रोश जताया।
दूसरी ट्रेन से भेजे गए यात्री:
वहीं बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कई यात्री तो पैदल ही शहर की तरफ चले गए। जो यात्री वहीं रुक गए उन्हें दूसरी ट्रेन से अजमेर भेजा गया। वहीं रेलवे अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ट्रेनों के एक ही पटरी पर आ जाने से यह हादसा हुआ। इसके साथ ही घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है।