13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
Homeदेशसोपोर में बड़ा सुरक्षाबल अभियान: 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार...

सोपोर में बड़ा सुरक्षाबल अभियान: 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Terrorist Arrested: पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोपोर के सादिक कॉलोनी-मोमिनाबाद इलाके में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

Terrorist Arrested: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 179 बटालियन के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के सोपोर में बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार देर रात चलाए गए संयुक्त अभियान में दो खतरनाक हाइब्रिड आतंकवादियों को जिंदा पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो हैंड ग्रेनेड और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

Terrorist Arrested: मुखबिरी के आधार पर घेराबंदी

पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोपोर के सादिक कॉलोनी-मोमिनाबाद इलाके में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही सोपोर पुलिस, 22 आरआर और 179 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी।

रात करीब 11:30 बजे फ्रूट मंडी सोपोर से आहत बाबा क्रॉसिंग की ओर आ रहे दो युवक नाका पार्टी को देखते ही उल्टी दिशा में भागने लगे। सतर्क जवानों ने तुरंत दौड़कर दोनों को दबोच लिया। दोनों के हाथ बंधे होने के बावजूद उन्होंने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें काबू कर लिया।

Terrorist Arrested: गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान और बरामदगी

गिरफ्तार आतंकवादियों की शिनाख्त हुई:

1. शब्बीर अहमद नजर पुत्र मोहम्मद अकबर नजर, निवासी मोहल्ला तौहीद कॉलोनी, माजबुग, सोपोर

2. शब्बीर अहमद मीर पुत्र मोहम्मद सुल्तान मीर, निवासी ब्रथ कलां, सोपोर

तलाशी के दौरान इनके पास से बरामद हुआ:

—1 पिस्तौल (01 मैगजीन सहित)

—20 जिंदा कारतूस

—2 हैंड ग्रेनेड

—अन्य आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज

Terrorist Arrested: हाइब्रिड आतंकवादियों का नया खतरा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों गिरफ्तार आतंकवादी “हाइब्रिड” श्रेणी के हैं, जो आम नागरिक की जिंदगी जीते हैं और जरूरत पड़ने पर अचानक आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। ऐसे आतंकवादी रडार पर कम आते हैं, इसलिए इन्हें पकड़ना चुनौतीपूर्ण होता है। बरामद हथियारों को देखते हुए माना जा रहा है कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Terrorist Arrested: सोपोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज, पूछताछ जारी

सोपोर पुलिस स्टेशन में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आतंकवादियों को फिलहाल हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई महत्वपूर्ण खुलासे होंगे, खासकर इनके ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) नेटवर्क और संभवतः पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से लिंक के बारे में।

घाटी में आतंक के बचे-खुचे तत्वों पर लगातार शिकंजा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घाटी में आतंकवाद के बचे-खुचे तत्वों को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पिछले एक महीने में ही बारामूला, कुपवाड़ा और सोपोर क्षेत्र में कई हाइब्रिड आतंकवादियों को या तो गिरफ्तार किया गया है या मार गिराया गया है। एसएसपी बारामूला ने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि घाटी में शांति और विकास का माहौल बरकरार रहे। कोई भी व्यक्ति जो इस शांति को भंग करने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’

जनता से अपीलः संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल-100 पर सूचना दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: कार में मौजूद था उमर नबी, 100% मैच हुआ DNA सैंपल, फरीदाबाद से लाल कार बरामद

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
2.6kmh
40 %
Thu
16 °
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular