29.1 C
New Delhi
Thursday, September 12, 2024
spot_img
HomeदेशSopore Encounter: सोपोर के रफियाबाद इलाके में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च...

Sopore Encounter: सोपोर के रफियाबाद इलाके में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के रफियाबाद क्षेत्र में सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल्स (32 आरआर) के संयुक्त अभियान के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया।

Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार को सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबार में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। शनिवार सुबह दहशतगर्दों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर अटैक किया था। इस हमले के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर एक संयु्क्त ऑपरेशन शुरू किया। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर दिया है। राफियाबाद इलाके में आतंकी पेड़ों से घिरे एक घर में छुपे हुए हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दहशतगर्दों की संख्या 4-5 हो सकती है। विधानसभा चुनावों में कोई खलल नहीं डाल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। घाटी में अभी तक अर्धसैनिक बलों की करीब 300 कपनियों की तैनाती की जा चुकी है।

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

रफियाबाद सोपोर इलाके में सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है।

आतंकियों के खिलाफ अभियान सर्च ऑपरेशन जारी

सोपोर पुलिस और भारतीय सेना के 32 राष्ट्रीय राइफल के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ आतंकियों के इलाके में छुपे होने की आशंका है।

10 साल बाद हो रहे है चुनाव

जम्मू कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। प्रशासन द्वारा चुनाव में किसी तरह का बाधा ना आए इसके लिए सेना, पुलिस और सैन्य बल पूरी तैनात किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आतंकवादी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते है। जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव में पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सभी हरकतों का जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।

14 अगस्त को भी हुआ था एक आतंकी ढेर

आपको बता दें कि इससे पहले 10 दिन पहले 14 अगस्त को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड हुई थी। इस मुठभेड़ में एक सेना अधिकारी शहीद हो गए थे। शहीद हुए अधिकारी कैप्टन दीपक सिंह, सेना की सिग्नल्स कोर से संबंधित थे। 48 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के साथ प्रतिनियुक्ति पर थे। वहीं, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षबालों ने एक आतंकी को मार गिराया था।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
89 %
2.1kmh
75 %
Wed
28 °
Thu
25 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
35 °

Most Popular