23.1 C
New Delhi
Thursday, October 30, 2025
HomeदेशShahJahan Shaikh: निकल गई ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय की अकड़, बीजेपी...

ShahJahan Shaikh: निकल गई ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय की अकड़, बीजेपी ने पोस्ट किया शाहजहां शेख का रोता हुआ वीडियो

ShahJahan Shaikh: संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की केस के सिलसिले में एक सुनवाई थी| इस सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर उसके कुछ परिवार के सदस्य और समर्थक भी एकत्रित हुए थे। इनमें शाहजहां शेख की छोटी बेटी भी थी| जब शाहजहां शेख कोर्ट से बहार आकर वैन में बैठा तो अपनी छोटी बेटी को देखकर उसकी आखों में आँसू आ गए थे|

ShahJahan Shaikh: तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख जो संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी है उसका एक वीडियो सामने आया है| इस वीडियो में शाहजहां शेख रोता हुआ नजर आ रहा है| बता दें कि जब फरवरी में उसे गिरफ्तार किया गया था, तब वह बहुत अकड़ में चल रहा था और उसने वहां खड़े कुछ लोगों को इशारे में कुछ संकेत भी दिए थे।

दरअसल, संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की केस के सिलसिले में एक सुनवाई थी| इस सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर उसके कुछ परिवार के सदस्य और समर्थक भी एकत्रित हुए थे। इनमें शाहजहां शेख की छोटी बेटी भी थी| जब शाहजहां शेख कोर्ट से बहार आकर वैन में बैठा तो अपनी छोटी बेटी को देखकर उसकी आखों में आँसू आ गए थे| जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शाहजहां शेख का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख को इस साल की शुरुआत में उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान में गिरफ्तार किया गया था। वह एक महीने से अधिक समय तक राज्य और केंद्रीय दोनों अधिकारियों से बचता रहा। लोकसभा चुनाव के दौरान शाहजहां और संदेशखाली की घटना ने ममता बनर्जी को कमजोर कर दिया है और भाजपा को सियासी हमला करने का अवसर दिया है।

बीजेपी ने साधा निशाना:

भाजपा ने शाहजहां शेख के वीडियो को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है| बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहजहां शेख का एक सात सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट करते हुए अमित मालवीय ने लिखा कि ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय, बलात्कारी का स्वैग गायब हो गया है|

उन्होने यह भी कहा कि आज यह रेपिस्ट शाहजहां शेख रो रहा है। क्रिमिनल अनुब्रोतो मंडल को जेल में बंद कर दिया गया है। जहांगीर खान, सौकत मोल्ला और अन्य लोगों, जिन्होंने पूरे बंगाल में आतंकवाद फैलाया है उनका भाग्य भी जल्द ही लिखा जाएगा| देश का कानून सबके लिए समान है और जब कानून किसी को अपने शिकंजे में लेता है तो वह से निकल पाना संभव नहीं होता| समय तेजी से बीत रहा है और ममता बनर्जी भी अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं |

ShahJahan Shaikh के भाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी:

निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने सिराजुद्दीन से पूछताछ के लिए कई समन को नजरअंदाज कर दिया था, जिसके बाद लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

ED ने सिराजुद्दीन के देश छोड़ने की आशंका के चलते भारत के सभी एयरपोर्ट और थानों को अलर्ट कर दिया है। शेख शाहजहां के दूसरा छोटा भाई शेख आलमगीर को ईडी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इसे पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

इस साल की शुरुआत में, उत्तर 24 परगना जिले में यौन उत्पीड़न के खिलाफ स्थानीय महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद, ग्रामीणों ने बताया कि सिराजुद्दीन ने अपने बड़े भाई की राजनीतिक पकड़ की सहायता से खेत पर कब्जा किया और परिवार के मछली पालन फार्म का विस्तार किया।

10 करोड़ के गबन का भी आरोप:

पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में भी शाहजहां शेख पर 10 हजार करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है। ईडी ने पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को इसी मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में शाहजहां शेख को पकड़ने के लिए ED की टीम संदेशखाली पहुंची तो ED पर हमला हुआ। इस हमले में शाहजहां के समर्थकों ने ईडी के कई अधिकारियों को बुरी तरह घायल कर दिया| इस हमले के बाद ही शाहजहां पर यौन उत्तीपड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
83 %
1kmh
75 %
Thu
25 °
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °

Most Popular