Salman Khan: सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों सागर श्रीजोगेंद्र पाल और विक्की साहब गुप्ता को गुजरात के भुज से मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आज दोनों आरोपियों को मुंबई लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का बिहार कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों शूटर बिहार के चंपारण के नरकटिया तहसील के मसही गांव निवासी हैं। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि सागर ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान के घर पर गोली चलाई थी।
Table of Contents
लॉरेंस विश्नोई गैंग से संबंध:
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शूटरों का बिहार कनेक्शन सामने आने के बाद राज्य की पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इससे पहले भी बिहार से लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे पकड़े गए हैं। दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में दो शॉर्प शूटर पकड़े गए थे। ये दोनों शूट लॉरेंस विश्नोई गैंग के खास और खूंखार शूटर थे। इनके नाम शशांक पांडेय और त्रिभुवन साह थे। शशांक पांडेय को पुलिस ने भारत सीमा के पास गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस को आधुनिक हथियार बरामद हुए थे।
पुलिस का बयान:
भुज पुलिस ने बताया कि 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले दो आरोपियों को जो की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताए जा रहे हैं, उनको पश्चिम कच्छ पुलिस ने गिरफ्तार किया है| दोनों आरोपी बिहार से हैं और उनकी पहचान विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में बताई जा रही है|
पहले से रची गई थी योजना:
मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों हमलावर एक महीने से पनवेल में रह रहे थे और सलमान के घर पर गोली चलाने की योजना पर काम कर रहे थे| इस योजना के तहत उन्होंने हरिग्राम के राधाकृष्ण अपार्टमेंट में एक फ्लैट किराए पर लिया था और हमला करने से पहले चार बार सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रैकी कर चुके थे|
हमले से पहले आरोपियों ने पूरी तरह से गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। फिर रविवार को तड़के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने दोनों आरोपी विक्की और सागर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी, कुछ समय रुकने के बाद वे वहां से भाग गए। सूत्रों ने अनुसार इस बाइक को रायगढ़ से सेकेंड हैंड खरीदा गया था।
ऐसे भागे हमलावर:
सलमान के घर फायरिंग करने वाले हमलावरों ने पूरे इलाके की जांच बहुत अच्छे से की थी| वे यहाँ के चप्पे-चप्पे से वाकिफ़ थे| इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने भागने के लिए कई रास्ते चुने। पुलिस ने बताया कि उन्हें यह जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली है। जब पुलिस ने इन स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पाया कि पहले दोनों आरोपी फायरिंग के बाद बाइक से ब्रांदा स्थित माउंट मैरी चर्च पहुंचे, वहां बाइक छोड़कर पैदल चले और फिर ऑटोरिक्शा लेकर बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
यहाँ से उन्होंने बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन पकड़ी और उसमें सवार हो गए| उसके बाद वह सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर कर चले गए। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा था। ये चित्र गुरुग्राम के गैंगस्टर विशाल ऊर्फ कालू का था, जो रोहित गोदारा के लिए काम करता था, जिसने हाल ही में एक बुकी की रोहतक में हत्या की थी |
गुजरात जाने के लिए ट्रेन पकड़ी:
पुलिस ने जब लोकेशन ट्रैक की तो पता चला की दोनों आरोपियों ने सांताक्रूज से गुजरात की ट्रेन ली और बचते-बचते मुंबई से करीब 850 किलोमीटर दूर गुजरात में भुज के कच्छ पहुंचकर अंडरग्राउंड हो गए हैं| सूचना मिलते ही पश्चिमी कच्छ क्राइम ब्रांच ने तुरंत जांच शुरू कर दी और विक्की और सागर को पकड़ लिया।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई जो की इस साजिश का सूत्रधार बताया जा रहा है वो अभी गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में कैद है। अब तक, आरोपियों के गुजरात पहुंचने और लॉरेंस के साबरमती जेल में होने में कोई संबंध नहीं पाया गया है।
धमकी वाली पोस्ट का आईपी एड्रेस:
रविवार सुबह करीब 5 बजे दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा सलमान खान के घर पर गोली चलने के कुछ घंटे बाद सुबह करीब 11 बजे एक एफबी पोस्ट जारी हुआ, जिसमें इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा गया की यह गोलीबारी सिर्फ “ट्रेलर” है। हमने आपको अपनी ताकत की भयावहता को समझाने के लिए केवल एक ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारा टेस्ट ना लें सके| पोस्ट में इसे पहली और अंतिम वार्निंग भी बताया गया है|
इस पोस्ट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग करवाई है। पुलिस ने पाया कि गोलीबारी का आरोप लगाने वाले फेसबुक पोस्ट का आईपी अड्रेस पुर्तगाल का है। पुलिस को शक है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पर पोस्ट अपलोड करने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, या वीपीएन, का उपयोग किया था।