12.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
HomeदेशRepublic Day 2026 Parade: कर्तव्य पथ पर परेड के लिए 10 हजार...

Republic Day 2026 Parade: कर्तव्य पथ पर परेड के लिए 10 हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण, जानें कौन-कौन हैं ये खास मेहमान

Republic Day 2026 Parade: गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली 77वीं गणतंत्र दिवस परेड में करीब 10,000 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले इन मेहमानों ने देश के निर्माण में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाई है। रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन मेहमानों को अपने जीवनसाथी के साथ कर्तव्य पथ पर होने वाली शानदार परेड को देखने के लिए न्यौता दिया गया है। ये खास मेहमान आय और रोजगार सृजन, सर्वश्रेष्ठ इनोवेटर्स, शोधकर्ताओं, स्टार्ट-अप्स, स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों के बीच से चुने गए हैं।

मजदूर और किसान भी हैं मेहमानों में शामिल

बयान के मुताबिक, इन मेहमानों में किसान, मजदूर, पैरा एथलीट्स, वैज्ञानिक, लाखपति दीदियां, स्ट्रीट वेंडर्स (पीएम स्वनिधि योजना के तहत), असंगठित श्रमिक (पीएम श्रमयोगी मानधन योजना), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गंगा सफाई मिशन के जल योद्धा, निर्माण कार्यकर्ता, माई भारत वॉलंटियर्स, NDMA कार्यकर्ता, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लाभार्थी, खादी विकास योजना और महिला कोयर योजना के तहत प्रशिक्षित महिला कारीगर, पीएम मुद्रा योजना से समर्थित महिला उद्यमी, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन के लाभार्थी शामिल हैं।

‘मन की बात’ में हिस्सा लेने वालों को भी न्यौता

‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लेने वाले, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2026 के विदेशी प्रतिनिधि, ग्लोबल बौद्ध समिट में शामिल होने वाले मठों के प्रतिनिधि और जूनियर इंटरनेशनल ऑलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स 2025 के पदक विजेता भी इन खास मेहमानों में शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन मेहमानों को आमंत्रित करने का उद्देश्य उनके राष्ट्र-निर्माण में योगदान को सम्मानित करना और राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं में जन भागीदारी को बढ़ाना है। इन खास मेहमानों को कर्तव्य पथ पर प्रमुख स्थान पर बैठने की व्यवस्था की गई है।

मेहमानों के लिए परेड के अलावा हुए ये इंतजाम

परेड के अलावा, मेहमानों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल, पीएम संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा कराने की व्यवस्था की गई है। उन्हें संबंधित मंत्रियों से भी मिलने और बातचीत का मौका मिलेगा। इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में एक नई पहल के तहत बैठने की जगहों को भारतीय नदियों के नाम पर रखा गया है। इससे मेहमानों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में व्यापक, तकनीक आधारित सुरक्षा व्यवस्था लगा दी है। खुफिया एजेंसियों से मिले कई आतंकवाद संबंधी खतरे के इनपुट्स को देखते हुए यह कड़ी सुरक्षा की गई है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
71 %
2.1kmh
20 %
Sun
15 °
Mon
22 °
Tue
21 °
Wed
19 °
Thu
22 °

Most Popular