21.1 C
New Delhi
Monday, October 27, 2025
HomeदेशPrajwal Revanna: भारत वापस आ रहे प्रज्वल रेवन्ना, म्यूनिख से बेंगलुरु का...

Prajwal Revanna: भारत वापस आ रहे प्रज्वल रेवन्ना, म्यूनिख से बेंगलुरु का टिकट कराया बुक

Prajwal Revanna: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब प्रज्ज्वल रेवन्ना भारत वापस आ रहे हैं। म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए उन्हें 30 मई की वापसी की टिकट बुक कराई है। विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना 31 मई की सुबह बेंगलुरु पहुंच सकते हैं।

Prajwal Revanna: प्रज्ज्वल रेवन्ना जो की कर्नाटक की हासन लोकसभा क्षेत्र से सांसद है, पर यौन शोषण का आरोप लगा है। कर्नाटक की राजनीति में रेवन्ना पर लगाए गए इन आरोपों से उथल पुथल मच गई है। इसी बीच जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे तो प्रज्वल रेवन्ना 27 मई को जर्मनी भाग गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब प्रज्ज्वल रेवन्ना भारत वापस आ रहे हैं। म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए उन्हें 30 मई की वापसी की टिकट बुक कराई है। विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना 31 मई की सुबह बेंगलुरु पहुंच सकते हैं।

एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी एसआईटी की टीम:

बताया जा रहा है कि इस दौरान केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर एसआईटी की टीम तैनात रहेगी। प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ अब तक दो मामले दर्ज किए गए हैं। SIT इन मामलों की जांच कर रही है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों का नाम नवीन गौड़ा और चेतन गौड़ा बताया जा रहा है। दोनों पर आरोप लगाया गया है कि वे प्रज्ज्वल से जुड़े वीडियो वाली पेन ड्राइव को वितरित करते थे।

प्रज्वल रेवन्ना ने जारी किया था वीडियो:

23 मई को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और प्रज्ज्वल के दादा की चेतावनी के 3 दिन बाद प्रज्वल ने भारत लौटने वाले बयान का वीडियो जारी किया है।देवगौड़ा ने कहा था कि प्रज्वल को भारत वापस आकर जांच का सामना करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि उनका परिवार इस मामले की जांच में कोई दखलअंदाजी नहीं करेगा।

देवगौड़ा ने प्रज्वल को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह उससे रिक्वेस्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्हें सावधान कर रहे हैं कि अगर उसने यह चेतावनी नहीं मानी तो उसे उनका और पूरे परिवार का गुस्सा झेलना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रज्वल पर लगे आरोपो की जांच कानून करेगा परन्तु यदि वह उनकी बात नहीं सुनेगा, तो वह उसे अकेला छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रज्वल यदि उनका सम्मान करता है तो उसे तुरंत भरत वापस आना चाहिए |

वीडियो में क्या कहा प्रज्वल रेवन्ना ने:

कन्नड़ टीवी चैनल को भेजे एक वीडियो में प्रज्वल ने सबसे पहले अपने माता-पिता, अपने दादा, कुमारस्वामी और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों से माफी मांगी थी| उन्होंने कहा था कि उनकी विदेश यात्रा पहले से निर्धारित थी| 26 अप्रैल को जब चुनाव हुए तो उन पर कोई मुकदमा नहीं था और न ही SIT बनी थी।

उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी समाचार पत्रों और यूट्यूब से हुई। साथ ही उन्हें उनके एक्स अकाउंट से SIT का नोटिस भी मिला और पेश होने के लिए सात दिन की अवधि दी गई है।

क्या है मामला:

दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया। इसके बाद 26 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना के कई अश्लील वीडियो वायरल हो गए थे। इन वीडियोज में प्रज्वल रेवन्ना को कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया। बताया जा रहा है कि प्रज्वल रेवन्ना के लगभग तीन हजार वीडियो वायरल हुए जो पेन ड्राइव में थे।

ये पेन ड्राइव बांटने के आरोप में एसआईटी ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसके बाद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों के साथ तीन केस दर्ज किए गए हैं। इन मामलों की जांच एसआईटी कर रही है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
78 %
0kmh
35 %
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
32 °
Thu
30 °
Fri
28 °

Most Popular