21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
HomeदेशPM मोदी का बड़ा बयान: भारत-ईयू व्यापार समझौते पर बनी सहमति, वैश्विक...

PM मोदी का बड़ा बयान: भारत-ईयू व्यापार समझौते पर बनी सहमति, वैश्विक सप्लाई चेन को मिलेगी मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच व्यापार समझौते को लेकर अहम सहमति बन गई है। उन्होंने इसे दोनों पक्षों के लिए ‘विन-विन’ करार देते हुए कहा कि यह समझौता न सिर्फ द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि वैश्विक सप्लाई चेन को भी नई मजबूती प्रदान करेगा। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि इससे निवेश, रोजगार और तकनीकी सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-ईयू साझेदारी साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था पर आधारित है। व्यापार समझौते के जरिए बाजार तक आसान पहुंच, टिकाऊ विकास और हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही एमएसएमई, स्टार्टअप और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी इससे बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।

पीएम मोदी के मुताबिक, यह समझौता मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बीच आपूर्ति शृंखलाओं को विविध और सुरक्षित बनाने में मदद करेगा। भारत और यूरोपीय संघ मिलकर आर्थिक स्थिरता और विकास के नए मानक स्थापित करेंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार को भी नई दिशा मिलेगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
49 %
3.6kmh
1 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
22 °
Tue
24 °
Wed
24 °

Most Popular