17.1 C
New Delhi
Wednesday, November 19, 2025
Homeदेशअहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान क्रैश, पूर्व CM विजय रूपाणी सहित...

अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान क्रैश, पूर्व CM विजय रूपाणी सहित 242 लोग थे सवार, राहत और बचाव कार्य जारी

Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया। यह बोइंग विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे।

Plane Crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जहां एअर इंडिया का एक यात्री विमान उड़ान भरने के महज दो मिनट बाद ही क्रैश हो गया। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला AI-171 फ्लाइट नंबर का यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दोपहर 1:38 बजे टेक ऑफ करने के बाद मात्र दो मिनट में 1:40 बजे मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Plane Crash: विमान में 242 लोग सवार

विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल हैं। इनमें दो पायलट भी थे। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे।

Plane Crash: क्रैश के तुरंत बाद मची अफरातफरी

टेक ऑफ के तुरंत बाद विमान का नियंत्रण खो गया और वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से सटे मेघानीनगर क्षेत्र में स्थित रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल पर जा गिरा। विमान का एक हिस्सा हॉस्टल की इमारत से टकराया और जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई। इस टक्कर से हॉस्टल की इमारत खंडहर में तब्दील हो गई और वहां मौजूद कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Plane Crash: राहत-बचाव कार्य जारी

हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर दुर्घटना के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें ब्लास्ट की आवाज और काले धुएं का गुबार आसमान में उठता दिख रहा है।

मौके पर बीएसएफ, एनडीआरएफ और एयरपोर्ट सीआईएसएफ टीमों को तैनात कर दिया गया है। एनडीआरएफ की तीन टीमें गांधीनगर से और तीन वडोदरा से रवाना की गई हैं, जो राहत और बचाव में जुटी हुई हैं।

Plane Crash: अब तक कितनी जानें गईं?

अब तक हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। विमान के गिरते ही आग लग गई थी, जिससे कई यात्रियों के झुलसने की आशंका है। फिलहाल, फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश युद्ध स्तर पर जारी है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने विमान हादसे पर चिंता जताते हुए कहा कि दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना बेहद कम लग रही है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी और उन्हें बचा पाना कठिन साबित हो रहा है।

Plane Crash: उच्चस्तरीय जांच के आदेश

इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक की और तत्काल अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

Plane Crash: तकनीकी खराबी या मानवीय चूक?

विमान के क्रैश होने के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक तकनीकी खराबी या मानवीय चूक की पुष्टि नहीं हुई है। एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, हम इस दुखद हादसे की जांच कर रहे हैं। हताहतों की जानकारी जल्द साझा की जाएगी। विस्तृत विवरण http://airindia.com और हमारे X हैंडल @airindia पर मिलेगा।

क्या कहा विमानन विशेषज्ञों ने?

विमानन विशेषज्ञों का मानना है कि बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक आधुनिक और सुरक्षित विमान माना जाता है, लेकिन यह विमान 11 साल पुराना था। टेक्निकल मैन्टेनेंस और स्टाफ की प्री-फ्लाइट तैयारी से जुड़े पहलुओं की भी गहन जांच की जाएगी।

स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश

हादसे के बाद मेघानीनगर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में भय और आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एयरपोर्ट से इतनी नजदीकी पर रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स और हॉस्टल को लेकर पहले भी चेतावनियां दी गई थीं, लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ।

अहमदाबाद में हुए इस भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और सरकार से जवाबदेही की मांग उठ रही है। घटना की जांच रिपोर्ट सामने आने तक हादसे से जुड़े हर पहलू पर नज़र बनाए रखना जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें:-

बिहार में AAP का बड़ा दांव: सभी विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस और बीजेपी पर बोला तीखा हमला

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
1kmh
3 %
Tue
22 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °

Most Popular