26.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeदेशMukhtar Ansari: हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत, गाजीपुर में किया...

Mukhtar Ansari: हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत, गाजीपुर में किया जाएगा सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा व्यव्स्था कड़ी

Mukhtar Ansari: रिपोर्ट्स के अनुसार हार्ट अटैक आने के बाद मुख्तार अंसारी को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को बहुत गंभीर हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जानकारी के अनुसार, मुख्तार अंसारी को गाजीपुर जिले के काली बाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। इसको देखते हुए गाजीपुर जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत की खबर फैलते ही उनके घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार हार्ट अटैक आने के बाद मुख्तार अंसारी को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को बहुत गंभीर हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था।

अस्पताल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि अंसारी को जब अस्पताल लाया गया तो वह बेहोशी की हालत में था और उसकी हालत बहुत गंभीर थी। 9 डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

गाजीपुर में किया जाएगा सुपुर्द ए खाक:

खबर लिखे जाने तक मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। वहीं परिजनों की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्तार अंसारी को गाजीपुर जिले के काली बाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। इसको देखते हुए गाजीपुर जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत की खबर फैलते ही उनके घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

पुलिस अभिरक्षा में गाजीपुर जाएगा Mukhtar Ansari का शव:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस ने फैसला किया है कि मुख्तार अंसारी का शव परिजनों को नहीं सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की सुरक्षा में अंसारी के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अंसारी का अंतिम संस्कार पुलिस अपनी अभिरक्षा में ही करवाएगी।

सुरक्षा कारणों की वजह से फैसला लिया गया है कि अंसारी के शव को घर के बजाय सीधे कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान में नमाज ए जनाजा पढ़ने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

गाजीपुर डीएम और एसपी ने किया कब्रिस्तान का निरीक्षण:

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्तार अंसारी शव को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित कालीबाद कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। वहीं अंसारी की मौत के बाद देर रात गाजीपुर के डीएम और एसपी कालीबद कब्रिस्तान पहुंचे और वहां निरीक्षण किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुखतार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के बगल में खोदी जाएगी और परिवारवालों की मौजूदगी में दफनाया जाएगा।

सीएम योगी ने दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश:

बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य में किसी भी हालत में कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। ऐसे में प्रशासन ने कई जिलों में अलर्ट किया गया है।

मुख्तार अंसारी पर दर्ज थे कई मामले:

बता दें कि मुख्तार अंसारी माफिया डॉन था और बाद में राजनीति में आया। उस पर कई मामले दर्ज थे। इनमें से कुछ मामलों में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बता दें कि वर्ष 2006 में कृष्णानंद राय हत्याकांड के एक प्रमुख गवाह शशिकांत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

इसके बाद अप्रैल 2023 में कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में अंसारी को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई। वहीं 2004 में मुख्तार अंसारी के ठिकाने से लाइट मशीन गन बरामद हुई थी। इसमें POTA के तहत अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 13 मार्च 2024 में को आर्म्स लाइसेंस केस में अंसारी को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
94 %
1kmh
40 %
Thu
28 °
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °

Most Popular