31.2 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeदेशManish Sisodia: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत...

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ाई

Manish Sisodia: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी है। आज कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी और आरोपी के बीच 207 सीआरपीसी अनुपालन में देरी को बहस हुई। इस दौरान दस्तावेजों के निरीक्षण में देरी को लेकर कोर्ट ने दोनों पक्षों से सवाल पूछे।

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। लेकिन कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

आज कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी और आरोपी के बीच 207 सीआरपीसी अनुपालन में देरी पर बहस हुई। इस दौरान दस्तावेजों के निरीक्षण में देरी को लेकर कोर्ट ने दोनों पक्षों से सवाल पूछे। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 18 अप्रैल तय कर दी। अब 18 अप्रैल तक मनीष सिसोदियों को न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा।

आज खत्म हो रही थी हिरासत अवधि:

दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की हिरासत अवधि आज 6 अप्रैल को खत्म हो रही थी। ऐसे में ईडी ने मनीष सिसोदिया को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 दिन बाद होगी। इससे पहले मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 2 अप्रैल को हुई थी।

जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से कहा कि था कि उन्हें जेल में रखने से कोई फायदा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा था कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही उनके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है और इस मामले में ना तो वे जांच में बाधा डाल रहे हैं और ना ही कोई सबूत मिटाने की कोशिश की संभावना है।

26 फरवरी 2023 से बंद हैं जेल में:

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान स्पेशल जज एम के नागपाल से कहा था कि वह कोर्ट की किसी भी शर्त का पालन करने को तैयार हैं अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो। दरअसल, दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं।

फिलहाल मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में रखा गया है। वहीं जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन यानी 5 अप्रैल को मनीष सिसोदिया का एक लेटर सामने आया था। यह पत्र उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के नाम लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि जल्द ही जेल से बाहर मिलेंगे।

क्या लिखा था लेटर में:

मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों को संबोधित करते हुए लिखा था कि जेल में रहते हुए उनके क्षेत्र के लोगों के प्रति उनका प्यार और ज्यादा बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने पत्र में क्षेत्र की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उनकी पत्नी सीमा का बहुत ख्याल रखा। साथ ही सिसोदिया ने लिखा था कि जल्द ही बाहर मिलेंगे। मनीष सिसोदिया ने पत्र में अंग्रेजों का उदाहरण देते हुए केन्द्र सरकार पर हमला बोला था।

सिसोदिया ने लिखा था कि सत्ता का घमंड अंग्रेजों को भी था और वे झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में डाल देते थे। मनीष सिसोदिया ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला का उदाहरण देते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा और क्षेत्र की जनता को खुद की ताकत बताया था।

केजरीवाल भी हैं तिहाड़ जेल में बंद:

मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें ईडी ने 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले मामले में समन भेजे थे। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे।

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 9वां समन 17 मार्च को भेजा था। इसके बाद केजरीवाल ईडी के समन के खिलाफ 19 मार्च को कोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर सुनवाई 20 मार्च को हुई थी। याचिका में केजरीवाल ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि कोर्ट ईडी को निर्देश दे कि उन्हें गिरफ्तार ना किया जाए। हालांकि कोर्ट ने उनकी बात नहीं मानी। इसके एक दिन बाद यानी 21 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
78 %
1.5kmh
96 %
Fri
30 °
Sat
36 °
Sun
36 °
Mon
38 °
Tue
32 °

Most Popular