14.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeदेशMaharashtra: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30...

Maharashtra: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में गुरुवार दोपहर एक केमिकल कंपनी के बॉयलर में हुए भीषण विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाका हुआ। डोंबिवली के MIDC इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। एक निवासी ने बताया कि विस्फोट के बाद केमिकल प्लांट के ऊपर धुएं का एक बड़ा बादल देखा गया। कल्याण के डीसीपी सचिन गुंजाल ने इस घटना के बारे में बताया है।

पार्किंग में खड़े कई वाहन आग की चपेट में

यह धमाका केमिकल कंपनी में गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास हुआ था। इस धमाके के बाद फैक्ट्री की पार्किंग में खड़े कई वाहनों आग ने अपनी चपेट में लिया। इस घटना के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया। कंपनी के परिसर में केमिकल की मौजूदगी के कारण, दो और विस्फोट हुए हैं। कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार, विस्फोट की आवाज सुनकर उद्योग के अंदर मौजूद लोग समय रहते भागने में सफल रहे। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

बॉयलर फटने से हुआ हादसा

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि डोंबिवली में बॉयलर फटने से हुई आग दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 30-35 लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट डोंबिवली MIDC इलाके के फेज 2 में स्थित अंबर केमिकल कंपनी के बॉयलर में हुआ।

खिड़कियों से शीशे टूट, कई घर क्षतिग्रस्त

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि दो किलोमीटर दूर से आवाज सुनी जा सकती थी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण बगल की एक इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए, जबकि आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

दूर से नजर आ रहा है धुएं का गुबार

एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि घायल कर्मचारियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि दोपहर करीब 13.40 बजे रसायन फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट से लगी आग आसपास की तीन फैक्ट्रियों में फैल गई और धुएं और आग के घने गुबार दूर-दूर तक देखे जा सकते थे। तड़वी ने कहा कि ब्रिगेड को बुलाया गया जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 2016 में डोंबिवली MIDC इलाके में एक कंपनी में ऐसा ही विस्फोट हुआ था, जिसमें 12 लोग मारे गए थे।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, डोंबिवली एमआईडीसी में केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। घायलों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है और अधिक एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
25 °

Most Popular