31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeदेशLokSabha Election 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने डाला...

LokSabha Election 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने डाला वोट, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

LokSabha Election 2024: तीसरे चरण में पीएम मोदी भी गुजरात से मतदाता हैं। उन्होंने आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। तीसरे फेज में 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए बहुत से लोग सुबह—सुबह ही वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंच गए। कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लाइनें लगना शुरू हो गई हैं। चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के लिए पूरी तैयारी की है।

हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मतदाताओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। तीसरे चरण में यूपी से लेकर उत्तरी कर्नाटक तक कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला वोटर आज ईवीएम में कैद कर देंगे। तीसरे चरण में कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 120 महिला प्रत्याशी हैं।

पीएम मोदी ने डाला वोट:

तीसरे चरण में पीएम मोदी भी गुजरात से मतदाता हैं। उन्होंने आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न होने के साथ ही कुल 543 संसदीय सीटों में से आधी से ज्यादा सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी।

वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने लिखा कि तीसरे चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान करने का आग्रह करता हूं। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी इस चुनाव को अधिक जीवंत बनाएगी।

ईवीएम में कैद होगा इन दिग्गजोंं की किस्मत का फैसला:

तीसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला मतदाता आज ईवीएम में कैद कर देंगे। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से मैदान में हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना से, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से, बहरामपुर से ही पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान भी मैदान में हैं।

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के राजगढ़ से, यूपी की मैनपुरी सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, कर्नाटक की बेलगाम सीट से बजेपी के के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार, हावेरी सीट से बसवराज बोम्मई। वहीं महाराष्ट्र के बारामती में एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले अपनी भाभी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्‍नी सुनेत्रा के सामने हैं।

1.85 लाख मतदान केंद्र और 17.24 करोड़ से अधिक मतदाता:

तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं। वहीं तीसरे चरण के लिए 17.24 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से 8.85 करोड़ पुरुष मतदाता हैं और 8.39 करोड़ महिला मतदाता हैं।

चुनाव को सही तरीके सम्पन्न कराने के लिए लगभग 18.5 लाख मतदान अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। तीसरे चरण के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के 14.04 लाख से अधिक, 100 वर्ष से अधिक आयु के 39,599 पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से वोट डालने की सुविधा दी गई है।

इन सीटों पर हो रहा मतदान:

तीसरे चरण के लिए बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं पश्चिम बंगाल के बहरामपुर, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद, संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद में भी मतदान हो रहा है। वहीं यूपी में मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली की सीटों पर वोटिंग हो रही है।

मध्य प्रदेश में भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर, विदिशा और बैतूल में वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, सतारा, रत्‍नागिरि-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले में वोटिंग हो रही है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular