28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeदेशLokSabha Election 2024: कूचबिहार में कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें, पथराव, MP के...

LokSabha Election 2024: कूचबिहार में कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें, पथराव, MP के कई गांवों में चुनाव बहिष्कार

LokSabha Election 2024: पश्चिम बंगाल से झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू होने के बाद दो दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सुबह मतदान शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आने लगीं।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल से झड़पों की खबरें सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू होने के बाद दो दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सुबह मतदान शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आने लगीं। बताया जा रहा है कि कूचबिहार के पास चांदमारी गांव में तृष्णमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान पथराव भी हुआ।

मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोप:

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया। टीएमसी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं पर देसी बम फेंके गए। इस हिंसा में दिनहाटा ब्लॉक के टीएमसी अध्यक्ष अनंत बर्मन घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साथ ही टीएमसी और बीजेपी ने एक दूसरे पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया गया है कि कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक जाने से रोक रहे हैं। इसके साथ ही बूथ एजेंटों पर भी हमले करने के आरोप लगाए गए हैं।

आगजनी की भी खबरें:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कूचबिहार में कुछ इलाकों में आगजनी की भी खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि तूफानगंज और जलपाईगुड़ी के डाबग्राम-फुलबाड़ी जैसे कुछ इलाकों में पार्टियों के अस्थायी चुनाव कार्यालयों में आग लगा दी गई। दरअसल, कूचबिहार के 2043 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 196 मतदान केन्द्र संवेदनशील लिस्ट में आते हैं। इससे पहले भी चुनावों के दौरान कूचबिहार में कई बार हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान के समय यहां वोटरों सहित 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

मध्य प्रदेश में कुछ गांवों ने किया वोटिंग का बहिष्कार:

वहीं मध्य प्रदेश में कुछ गांवों ने आज प्रथम चरण में वोटिंग को लेकर बहिष्कार किया। रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश की सीधी और शहडोल लोकसभा सीट से करीब आधा दर्जन गांवों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। शहडोल लोकसभा सीट के अंर्तगत आने वाले असोडा, बमेरा, कसेरू, कुठूलिया और अमिलिहा गांव के लोग वोट डालने नहीं पहुंचे।

बताया जा रहा है कि यहां ग्रामीण लंबे समय से पुल की मांग कर हे हैं और इसके लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका। इसी वजह से नाराज लोगों ने वोट डालने से ही मना कर दिया। वहीं शहडोल जिले के बुढ़ार जनपद के खम्हीडोल गांव में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। बताया जा रहा है कि यहां ग्रामीण सड़क नहीं बनने से नाराज हैं।

कूचबिहार,अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में 56.26 लाख मतदाता:

पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर करीब 56.26 लाख मतदाता हैं। सुबह 9 बजे तक इनमें से सिर्फ 15 प्रतिशत वोटरों ने ही वोट डाले। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, कूचबिहार में सुबह 9 बजे तक 15.26 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अलीपुरद्वार में 15.91 प्रतिशत और जलपाईगुड़ी में 14.13 प्रतिशत मतदान हुआ। बीजेपी नेतमा और केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक सहित 37 प्रत्याशी इन तीन सीटों से चुनावी मैदान में हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
1.5kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
37 °

Most Popular