28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeदेशLok Sabha Election: पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी, 21 राज्यों में...

Lok Sabha Election: पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी, 21 राज्यों में 102 सीटों पर नामांकन शुरू

Lok Sabha Election: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनावों के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024, 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने आज बुधवार (20 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

Lok Sabha Election: पिछले हफ्ते निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनावों के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024, 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने आज बुधवार (20 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव:

बता दें कि चुनाव आयोग ने बताया था कि पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए चुनाव होगा। इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित 21 राज्य शामिल हैं। इन 21 राज्यों में 102 सीटों के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवार आज से नामाकंन दाखिल कर सकेंगे। बता दें कि पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। हालांकि चुनाव के नतीजे सभी के एकसाथ 4 जून को ही आएंगे।

नामांकन करने की अंतिम तारीख:

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 102 सीटों के लिए नामाकंन 20 मार्च से शुरू हो गए हैं। वहीं नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च रखी गई है। लेकिन सिर्फ बिहार में नामांकन की अंतिम तारीख 28 मार्च तय की गई है। ऐसा बिहार में एक त्योहार की वजह से किया गया है। वहीं अगर कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो उसके लिए अंतिम तारीख 30 मार्च रखी गई है। वहीं बिहार में नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 2 अप्रैल तय की गई है। बता दें कि पहले चरण में बिहार की 40 में से चार सीटों पर वोटिंग होगी।

पहले चरण में इन राज्यों में होगा मतदान:

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों में पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए मतदान होंगे। इनमें अरुणाचल प्रदेश में 2 सीटों पर, असम की 4 सीटों पर, मणिपुर की 2 सीटें, मेघालय में 2 सीटें, मिजोरम में 1 सीट, नगालैंड में 1 सीट व सिक्किम और त्रिपुरा में 1—1 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके अलावा अंडमान निकोबार में 1 सीट पर, लक्षद्वीप में भी 1 सीट पर, पुडुचेरी में 1 सीट पर चुनाव होंगे। इसके अलावा पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीटों, राजस्थान की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटें, महाराष्ट्र की 5 सीटें, उत्तराखंड की भी 5 सीटें, बिहार की 4 और पश्चिम बंगाल की 3 सीटों के लिए मतदान होगा।

जानिए क्या होती है नामांकन प्रकिया:

लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के समक्ष अपने नाम को रजिस्टर कराना होता है। उम्मीदवारो को चुनाव आयोग के सामने अपने जरूरी कागजात और प्रमाण पत्र जमा कराने होते हैं और सभी जरूरी जानकारियां देनी होती हैं। इसके बाद उम्मीदवारों के इन डॉक्यूमेंट्स की जांच होती है और उसके बाद ही उम्मीदवारी तय की जाती है। कोई भी प्रत्याशी उम्मीदवारी तय होने के बाद ही चुनाव प्रचार कर सकता है और जनता से अपने लिए वोट मांग सकता है।

7 चरणों में चुनाव, 4 जून का रिजल्ट:

बता दें कि पिछले हफ्ते मुख्य चुनाव आायुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया था कि आगामी चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे। ये चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे जो 1 जून तक चलेंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। पहले चरण में 21 राज्यों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा। चौथे चरण के लिए वोटिंग 13 मई को होगी। 20 मई को 5वें चरण के लिए मतदान होगा। छठे चरण के लिए वोटिंग 25 मई को होगी। अंतिम और 7वें चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा। 7 चरणों में वोटिंग होने के बाद सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
1.5kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
37 °

Most Popular