Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के इस नोटिफिकेशन के साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में उम्मीदवार आज से अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में 12 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। यह भी बता दें कि दूसरे चरण मं 88 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में आमने सामने होंगे। दूसरे चरण में यूपी की बात करें तो यहां गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर सहित आठ सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही मणिपुर में 13 विधानसभा सीटों पर भी इसी चरण में मतदान होगा।
Table of Contents
नामाकंन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल:
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण नामांकन आज 28 मार्च से शुरू हो गए हैं। वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल होगी। उम्मीदवार 4 अप्रैल की शाम तक अपने नामांकन चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 5 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं जम्मू कश्मीर में नामांकन पत्रों की जांच 6 अप्रैल को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल रखी गई है।
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को:
बता दें कि दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होंगे। आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए वोटिंग होगी। दूसरे चरण में असम, बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है। इसके अलावा दूसरे चरण में बाहरी मणिपुर की एक सीट भी शामिल है।
पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को:
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण में 102 सीटों पर चुनाव होंगे। पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीटों, राजस्थान की 12 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटों, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होंगे। इसके अलावा पहले चरण में असम, उत्तराखंड और महाराष्ट्र की 5-5 सीटें भी शामिल हैं। इसके साथ ही बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की 2-2 सीटों के लिए भी पहले चरण में ही वोटिंग होगी।
छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप तथा पुदुचेरी की एक-एक सीट पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। बता दें कि प्रथम चरण के नामांकन प्रकिया की कल अंतिम तारीख थी। आज चुनाव आयोग इन नामांकन पत्रों की जांच करेगा। पहले चरण के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है।
राजस्थाना में पहले चरण में आए 179 नामांकन:
पहले चरण के लिए राजस्थान की 12 सीटों के लिए:
राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण के 12 सीटों के लिए 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन के आखिरी दिन बुधवार 27 मार्च को सबसे ज्यादा 91 प्रत्याशियों ने 129 नामांकन पत्र दाखिल किए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। प्रथम चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।
4 जून को आएंगे नतीजे:
बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए मतदान 7 चरणों में होगा। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए आज नोटिफिकेशन जारी हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 1 जून तक सात चरणों में होगा। वहीं सभी राज्यों के नतीजे 4 जून को आएंगे।