31.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeदेशLok Sabha Election 2024: जेडीयू ने बिहार में 16 सीटों पर उम्मीदवारों...

Lok Sabha Election 2024: जेडीयू ने बिहार में 16 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: एनडीए ने बिहार में पहले से ही सीट बंटवारा कर दिया था। इसमें सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी ने खुद के पास रखी हैं। बता दें कि बीजेपी बिहार में 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं जेडीयू को 16 सीटें दी गई हैं। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी को 5 सीट, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टियों को एक—एक सीट दी गई है। सीटों का बंटवारा तो हो चुका था लेकिन जेडीयू ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया था। आज 24 मार्च को जनता दल यूनाइटेड ने अपनी सभी 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए ने बिहार में पहले से ही सीट बंटवारा कर दिया था। इसमें सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी ने खुद के पास रखी हैं। बता दें कि बीजेपी बिहार में 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं जेडीयू को 16 सीटें दी गई हैं। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी को 5 सीट, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टियों को एक—एक सीट दी गई है।

सीटों का बंटवारा तो हो चुका था लेकिन जेडीयू ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया था। आज 24 मार्च को जनता दल यूनाइटेड ने अपनी सभी 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में जेडीयू ने कुछ नए लोगों को भी मौका दिया है।

जानिए किसको कहां से मिला टिकट:

जेडीयू की लिस्ट के अनुसार, जेडीयू ने शिवहर सीट से लवली आनंद को मैदान में उतारा है तो सीवान से विजय लक्ष्मी को टिकट दिया गया है। सुनील कुमार को वाल्मीकि नगर सीट से टिकट मिला है। बता दें कि इस बार सीवान की कविता सिंह को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। कविता सिंह की जगह सीवान से विजय लक्ष्मी कुशवाहा को टिकट दिया है। बता दें कि विजय लक्ष्मी कुशवाहा शनिवार को ही पार्टी में शामिल हुई हैं।

सीतामढ़ी से कटा पिंटू कुमार का टिकट:

बता दें कि इस बार जेडीयू ने सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू का भी टिकट काट दिया है। उनकी जगह सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा गया है। बता दें कि देवेश चंद्र विधान परिषद के सभपति हैं। वहीं सुनील कुमार ने पिछली बार जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। ऐसा उन्होंने केन्द्रीय नेतृत्व के कहने पर किया था। सुनील कुमार खुद को बीजेपी का सिपाही बताते हैं।

आरजेडी छोड़ी तो मिला टिकट:

बता दें कि एनडीए ने गठबंधन के तहत काराकाट और गया की सीट जदयू के हिस्से से पहले ही ले ली। उसकी जगह जदयू को शिवहर सीट दी गई है। जेडीयू ने शिवहर से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को टिकट दिया है। बता दें कि लवली आनंद पांच दिन पहले ही आरजेडी छोड़कर जेडीयू पार्टी में शामिल हुई हैं। बता दें कि नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी से विधायक लवली आनंद के बेटे ने नीतीश सरकार का साथ दिया था।

जेडीयू ने इनको दिया टिकट:

मुंगेर-ललन सिंह

बांका-गिरधारी यादव

सुपौल-दिलेश्वर कामत

मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव

जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी

शिवहर-लवली आनंद

सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर

वाल्मीकिनगर-सुनील महतो

पूर्णिया-संतोष कुशवाहा

किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम

कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी

गोपालगंज-आलोक सुमन

भागलपुर-अजय मंडल

नालंदा-कौशलेंद्र कुमार

झंझारपुर-रामप्रीत मंडल

सीवान- विजय लक्ष्मी

2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने दर्ज की थी बड़ी जीत:

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की थी। बता दें कि पिछली बार बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसमें से बीजेपी ने पूरी 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

वहीं जेडीयू का 16 सीटों पर जीत मिली थी। लोजपा ने भी सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं पिछली बार कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट जीती थी। वहीं इस बार जेडीयू ने अपने 12 मौजूदा सांसदों को फिर से लोकसभा चुनाव में फिर से प्रत्याशी बनाया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
45 %
3.1kmh
0 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular