33.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeदेशKulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 आतंकी ढेर,...

Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहिबाग क्षेत्र स्थित कद्देर गांव में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली।

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहिबाग क्षेत्र के कद्देर गांव में सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया गया है, और इलाके में तलाशी अभियान जारी है। तड़के सुबह सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गांव को घेर लिया। आतंकियों ने तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए है। अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन

कुलगाम जिले के बेहिबाग क्षेत्र के कद्देर गांव में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस और सेना को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और सीआरपीएफ ने इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। आतंकियों ने इस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर

सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया। अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि कुछ आतंकियों के अभी भी छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ के चलते इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सुरक्षाबलों ने स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

सेना के चिनार कॉर्प्स का बयान

सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम में संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। संदिग्ध गतिविधियों के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। मारे गए आतंकियों की पहचान और संगठन से जुड़ाव की पुष्टि की जा रही है। पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि कोई आतंकी बच न सके।

कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकवाद और सुरक्षाबलों के बीच बढ़ती मुठभेड़ें एक गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं। सुरक्षाबलों ने कई बड़े ऑपरेशनों में आतंकवादियों और उनके कमांडरों को मार गिराया है। यह सफलता आतंकवाद विरोधी अभियानों की सटीक खुफिया जानकारी और योजनाबद्ध कार्रवाई का नतीजा है। इन अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों के कई जवान घायल हुए हैं और कुछ ने शहादत भी दी है।

श्रीनगर और चिनाब घाटी जैसे इलाकों में आतंकी घटनाएं बढ़ी

कश्मीर के पारंपरिक आतंक प्रभावित इलाकों से बाहर अब श्रीनगर और चिनाब घाटी जैसे इलाकों में आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं। जम्मू क्षेत्र के उधमपुर और कठुआ जैसे अपेक्षाकृत शांत क्षेत्रों में आतंकियों की मौजूदगी की खबरें चिंताजनक हैं। सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सफल अभियानों के कारण आतंकियों ने पहाड़ों और दूरस्थ क्षेत्रों में शरण ले ली है। ये वे इलाके हैं, जो पहले आतंक मुक्त माने जाते थे।

यह भी पढ़ें-

Sukhbir Singh Badal: कौन है सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला नारायण सिंह चौड़ा, 1984 में गया था पाकिस्तान

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
55 %
2.1kmh
8 %
Tue
38 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular