Jharkhand land scam: झारखंड जमीन घोटाले मामले में प्रर्वतन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लिया। ईडी ने बरियातू की 8.86 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश मामले में आधी रात चार अन्य आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले ईडी ने मंगलवार को दिनभर इन लोगों के घरों में छापेमारी की। दिनभर चली छापेमारी के बाद शाम को ईडी इन चारों आरोपियों को लेकर पूछताछ के लिए अपने हिनू स्थित कार्यालय पहुंची।
वहां पूछताछ के बाद देर रात इनको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता अंतु तिर्की भी शामिल हैं। इसके अलावा ईडी ने इस जमीन घोटाले मामले में प्रियरंजन सहाय, रियल एस्टेट कारोबारी विपिन सिंह एवं इरशाद को भी गिरफ्तार किया है। ईडी आज इन चारों आरोपियों को पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी।
Table of Contents
हेमंत सोरेन पहले ही हो चुके हैं अरेस्ट:
झारखंड जमीन घोटाले मामले में प्रर्वतन निदेशालय पहले ही झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर चुकी है। दरअसल, रांची में 8.86 एकड़ जमीन हड़पने के मामले में ईडी हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि अवैध रूप से हेमंत सोरेन ने इस जमीन को अपने नाम करवाया है।
ईडी की जांच में इस जमीन घोटाले में कई नेताओं सहित कुछ अधिकारियों की भूमिका भी सामने आई है। इन लोगों से प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं झारखंड जमीन घोटाले में ईडी ने पूछताछ के बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
अफशार अली को भी किया गिरफ्तार:
जमीन घोटाले मामले में मंगलवार (16 अप्रैल) को ईडी ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने इस जमीन घोटाले मामले में अफशार अली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। अफशार अली मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।
कोर्ट की अनुमति के बाद ईडी ने अफशार अली को अरेस्ट किया। ईडी का आरोप है कि हेमंत सोरेन और राजस्व विभाग के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामले में अफशार अली मुख्य आरोपी के साथ मिला हुआ है। साथ ही अफशार पर आरोप है कि जमीन हड़पने के लिए अफशार ने आरोपी के साथ मिलकर जालसाजी की।
इन लोगों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है ईडी:
झारखंड जमीन घोटाले मामले में ईडी पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है अफशार अली से पहले ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में रखा गया है। इसके बाद ईडी ने राजस्व विभाग के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा जांच एजेंसी ने मोहम्मद सद्दाम हुसैन नाम के एक शख्स को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था।
अफशार और सद्दाम हुसैन से पूछताछ करेगी ईडी:
ईडी ने मंगलवार को अफशार अली को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया। वहां ईडी ने कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। वहीं सद्दाम हुसैन की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने उसे भी कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने सद्दाम हुसैन की रिमांड अ वधि 4 दिनों के लिए और बढ़ा दी। अब ईडी सद्दाम हुसैन और अफशार से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी इन दोनों आरोपियों को आमने सामने बैठा कर पूछताछ करेंगे।
छापेमारी में मिले दस्तावेज:
वहीं बताया जा रहा है कि ईडी ने झारखंड जमीन घोटाले में जिन 4 लोगों के घरों पर मंगलवार को छापेमारी, वहां से ईडी की टीम को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी इन दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों के आधार पर ही ईडी ने इन चारों की गिरफ्तारी की है। अब इन दस्तावेजों के संबंध में ईडी इन चारों से पूछताछ करेगी।