ED raid: ED ने झारखंड में बड़ा एक्शन लेते हुए नोटो के भंडार मिलने के मामले में कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने सोमवार देर रात संजीव लाल और उनके नौकर को गिरफ्तार किया।
दरअसल, 35 करोड़ रुपये की नकदी की बरामदगी के बाद ED ने यह एक्शन लिया है। गौरतलब है कि सोमवार को ईडी ने निजी सचिव के नौकर जहांगीर आलम के घर छापेमारी करके 31.20 करोड़ रुपये जब्त किए थे। अन्य जगहों से भी भारी कैश मिले हैं।
Table of Contents
छापेमारी में 35 करोड़ रुपए हुए थे बरामद:
दरअसल ED ने सोमवार को की गई एक रेड में 35 करोड़ रुपये जब्त किए थे। मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके कर्मचारी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार,दोनों को कैश बरामदगी के बाद देर रात हिरासत में लिया गया था और फिर गिरफ्तार किया गया। ईडी इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम को जल्द ही समन भेजेगी।
सोमवार की सुबह चार बजे ईडी ने छापेमारी शुरू की थी। ED ने दिनभर चली रेड के बाद 35.23 करोड़ रुपए कैश बरामद किए। इसमें से केवल कर्मचारियों के घरों में करीब 31.20 करोड़ जब्त किए गए है। इसके अलावा निजी सचिव के पास से 10 लाख रुपए मिले है। नोट गिनने का काम एक-दो नहीं बल्कि आठ मशीनें ने किया है। देर रात तक नोट गिनते रहने की वजह से कई मशीनें भी बंद हो गई थीं। साथ ही ED ने कैश और गहने भी जब्त किए हैं।
ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े पेपर भी हुए थे बरामद:
आलम के फ्लैट पर स्वयं ED के अतिरिक्त निदेशक कपिल राज जहांगीर ने छापेमारी की। पूरी जांच-पड़ताल उनकी उपस्थिति में की गई| जांच से पता चला कि ठेके के कट मनी का पैसा यहां एकत्र किया गया था। ईडी ने छापेमारी के दौरान विभाग के कई अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े पेपर प्राप्त किए हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि महेश्वरी प्रसाद यादव जो की गोड्डा के पोड़ैयाहाट के बीडीओ है उन्हे अपने पद पर बरकरार रखने की मांग भी की गई थी। गोड्डा के कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज आलम ने सरैयाहाट को बीडीओ बनाने की सिफारिश की थी। साथ ही फुलेश्वर मुर्मू को भी जरमुंडी के बीडीओ सेकंड बैच अधिकारी से सदर बीडीओ पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया गया था।
दूसरे दिन भी की गई छापेमारी:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की टीम ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी के दूसरे दिन अब सात नए स्थानों पर छापेमारी की है। ED ने मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे से सात नए स्थानों पर रेड शुरू की है। जानकारी के अनुसार रांची के सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर और रांची के रातू और आईटीआई बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों पर छापेमारी चल रही है।
राजधानी रांची में ED ने इस रेड में एक बार फिर से करोड़ों रुपए बरामद किए हैं। रांची के डोरंडा क्षेत्र में रहने वाले कांट्रेक्टर राजू सिंह के घरों पर मंगलवार को ED की टीम ने छापेमारी की है। प्राप्त सूचना के अनुसार, ठेकेदार राजू सिंह से करोड़ों रुपये नगद बरामद किए गए हैं। बैंक से नोट गिनने वाली एक मशीन खरीदी गई है, जो कैश की गिनती करेगी।
बता दें कि ED की टीम ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर वीरेंद्र के राम से संबंधित एक मामले में रांची में कई जगह छापेमारी कर रही थी । इसी छापेमारी के दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। ED ने छापेमारी की थी। जहां उन्हें भरी मात्रा में नकदी और जेवर प्राप्त हुए थे | छापेमारी में करीब 20-30 करोड़ से भी अधिक की सम्पति बरामद की गयी थी|