13.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeदेशDwarka Expressway: पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, कहा—ना मामूली...

Dwarka Expressway: पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, कहा—ना मामूली सपने देखता हूं और ना मामूली संकल्प लेता हूं

Dwarka Expressway: इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे ना तो कोई मामूली सपना देखते हैं और ना ही कोई मामूली संकल्प लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा।

Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 144 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे ना तो कोई मामूली सपना देखते हैं और ना ही कोई मामूली संकल्प लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा।

बदल जाएगा यातायात का अनुभव:

द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पीमए मोदी ने कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी के जरिए लाखों लोग देश के कोने-कोने से इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब कोई कार्यक्रम आयोजित होते थे तो देश को फायदा होता था लेकिन अब समय बदल रहा है। अब गुरुग्राम में कार्यक्रम हो रहा है और पूरा देश जुड़ा हुआ है। हरियाणा यह क्षमता दिखा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के माध्यम से देश ने आधुनिक कनेक्टिविटी की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि उन्हें द्वारका एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित करने का अवसर मिला। बता दे कि द्वारका एक्सप्रेसवे करीब 9,000 करोड़ रुपये की लागत से बना है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा।

मामूली सपने नहीं देखता:

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी 2024 के तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इस दौरान करीब 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हो चुका है। पीएम ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के लोकापर्ण में वे खुद शामिल हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि वे ना छोटा सोच सकते हैं और ना ही वे मामूली सपने देखते हैं और न ही मामूली संकल्प करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें जो चाहिए वह विराट, विशाल और तेज गति से चाहिए क्योंकि 2047 में देश को ‘विकसित भारत’ के रूप में देखना है।

शाम के बाद इधर आने से बचते थे लोग:

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज जहां द्वारका एक्सप्रेसवे बना है, उस जगह पर लोग कभी शाम ढलने के बाद आने से कतराते थे। टैक्सी ड्राइवर भी इधर आने से मना कर देते थे। कभी इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था। लेकिन अब यहां कई बड़ी कंपनियां आकर अपने प्रोजेक्ट्स लगा रही हैं। यहां विकास हो रहा है। इसके साथ ही NCR का ये इलाका सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
94 %
1.5kmh
0 %
Tue
20 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular