Delhi liquor policy: शराब नीति घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से समन भेजा है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने केजरीवाल को यह 9वां समन भेजा है। ईडी ने समन भेजकर सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। बता दें कि ईडी ने समन केजरीवाल को दिल्ली की एक कोर्ट से जमानत मिलने के अगले ही दिन भेजा है।
बता दें कि शराब नीति मामले में शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी थी। वहीं आम आदमी पार्टी नेता आतिशी का कहना है कि सीएम केजरीवाल को दो समन भेजे गए हैं। इनमें से एक शराब नीति और दूसरा समन दिल्ली जलबोर्ड से जुड़ा है।
Table of Contents
केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी थी जमानत:
बता दें कि शराब नीति मामले में ED ने सीएम केजरीवाल को 8 समन भेजे थे लेकिन इसके बावजूद केजरीवाल प्रर्वतन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए नहीं गए थे। इसके बाद ईडी ने कोर्ट में इस मामले में अर्जी लगाई थी। ईडी की अर्जी पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे। इसके बाद केजरीवाल कल शनिवार को कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी। इसके अगले ही दिन केजरीवाल को ईडी ने फिर से समन भेजा है।
अब तक 9 समन भेज चुकी है ईडी:
बता दें कि दिल्ली की शराब नीति मामले में ईडी अब तक सीएम केजरीवाल को 9 समन भेज चुकी है। एजेंसी ने इस मामले में सीएम को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था। इसके बाद एजेंसी ने अगला 21 नवंबर, इसके बाद 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समन भेजा था। 9वां समन केजरीवाल को आज भेजा गया। लेकिन सीएम केजरीवाल एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
आप पार्टी की नेता आतिशी ने लगाए बीजेपी पर आरोप:
वहीं ईडी के समन पर आप पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाए। आतिशी ने कहा कि ये मामला कोर्ट में है और इसमें कानूनी बहस शुरू होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम को भेजे गए ये समन संवैधानिक हैं या गैर कानूनी, इसका फैसला कोर्ट करेगी।
जब सीएम को कल कोर्ट ने जमानत दी तो बीजेपी का मुंह बंद हो गया। आतिशी ने कहा कि बीजेपी सीएम केजरीवाल को जेल भेजना चाहती है। वहीं पीएम मोदी चाहते हैं कि केजरीवाल चुनाव कैंपेन ना कर पाएं, इस वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है।
ED-CBI मोदी के गुंडे: आतिशी
आतिशी ने मोदी सरकार पर सीएम केजरीवाल को बिना वजह परेशान करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कोर्ट के फैसले का भी इंतजार नहीं कर सकती। जब शनिवार को कोर्ट ने सीएम को जनामत दे दी तो शाम को उनको फिर से दो नए समन भेज दिए। साथ ही आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स मोदी के गुंडे बनकर रह गए हैं। मोदी सरकार इनके माध्यम से चुनावों से पहले सीएम को अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।