20.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeदेशChar Dham Yatra: आज से चारधाम यात्रा शुरू, खुले बाबा केदारनाथ के...

Char Dham Yatra: आज से चारधाम यात्रा शुरू, खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, सीएम धामी ने किए दर्शन

Char Dham Yatra: मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों ने बाबा केदारनाथ का जयकारा लगाना शुरू किया। इस मौके पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपनी पत्नी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Char Dham Yatra: आज से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। वैदिक मंत्रोचार और विधि विधान के साथ आम श्रद्धालुओं लिए विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। आज सुबह 7:00 बजे प्रशासन और बीकेटीसी के अधिकारियों और हक हकूकधारियों की उपस्थिति में केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग और मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने मंदिर का द्वार खोला।

मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों ने बाबा केदारनाथ का जयकारा लगाना शुरू किया। इस मौके पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपनी पत्नी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आज गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खोले जाएंगे। इसके अलावा 12 मई से बाबा बद्रीनाथ के मंदिर में दर्शन भी शुरू होंगे।

श्रद्धालओं को करना पड़ा भारी अव्यवस्था का सामना:

हालाँकि आज सुबह मुहूर्त के साथ श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए, लेकिन इसके साथ ही सरकार के बेहतर सुरक्षा इंतजामों के दावों पर सवाल उठ गया है| पहले दिन भारी भीड़ के कारण केदारनाथ में श्रद्धालओं को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा हैं |

तीर्थयात्रियों के एकसाथ आने से प्रशासन को कठिनाई हो रही है। हालात यह थे कि हेलीकॉप्टर से सभी अधिकारी धाम पहुंच गए थे और पैदल यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं थी| डीजीसीए की टीम ने हेलीपैड से हवा हवाई निरीक्षण तो किया है परन्तु यह अब विवादों के घेरे में है| गुप्तकाशी, मैखंडा, फाटा सहित केदारघाटी के आठ स्थानों से हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित होंगी, लेकिन हाईवे से लगे हेलीपैड पर यात्रिओं के लिए कोई सुविधाएं नहीं हैं।

40 हजार से अधिक यात्री खरीद चुके हैं हेली टिकट:

हेलीकॉप्टर से शासन-प्रशासन और अन्य महकमों के वरिष्ठ अधिकारी भी केदारनाथ धाम पहुंच गए, लेकिन पैदल यात्रा करने वाले बाबा के भक्तों को पैदल मार्ग पर क्या परेशानियां हो रही हैं, इसे सुनने या देखने वाला कोई अधिकारी नहीं मिला।

बता दें कि केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवाओं पर हमेशा से ही सवाल उठते आए हैं रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 40 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकट खरीद चुके हैं, लेकिन यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच हाईवे पर हेलीपैड पर पर्यटकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। हेलीकॉप्टर टिकट लेकर कई यात्रियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा कब से शुरू होगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी हैं।

क्यूआर कोड से मिलेगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी:

गौरतलब हैं कि गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिनचौली से बड़ी लिनचौली के बीच तीन हिमखंड हैं। हालाँकि यहां पर बर्फ साफ की गई है, लेकिन हिमखंड से रिस्ते पानी कीचड़ बन रहा है जिसके कारण यात्रियों के फिसलने का खतरा बड़ गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा करते समय स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए हैं। जिन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इन क्यूआर कोड में भारत की ग्यारह भाषाओं में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है जिससे तीर्थयात्रियों को भाषा से सम्बंधित परेशानी नहीं होगी|

ऐसा है तापमान:

इस वक़्त धामों में दिन में जहां 0 से 3 डिग्री का तापमान है वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा हैं। लेकिन बाबा के लगभग 10 हजार भक्त केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में पहुंच चुके हैं। पिछले वर्ष यहाँ 7 से 8 हजार भक्त आये थे। यहाँ के सभी 1500 कमरे भर चुके हैं।

सारे रजिस्टर्ड 5,545 खच्चर भी बुक हो चुके हैं। 15 हजार से अधिक लोग हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। 22.15 लाख से अधिक लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए नामांकन कराया है। पिछले वर्ष 55 लाख लोगों दर्शन किए थे जिसने रिकॉर्ड कायम किया था। केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय ने बताया कि 9 मई की शाम 4 बजे बाबा की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची।

मुखवा से मां गंगा की डोली कल दोपहर 12 बजे, शीत कालीन प्रवास गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई जो की भैरवघाटी में रात्रि विश्राम करने के लिए रुकी हुई थी। आज दोपहर 12:25 बजे मां गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे जिसके दर्शन के लिए डोली आज सुबह 6:30 बजे धाम की ओर फिर से रवाना हुई है।

इन मंदिरों के भी कपाट खुलेंगे:

12 मई को सुबह 6 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब में कपाट 25 को खुलेंगे।

20 मई को, द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वरजी के कपाट खुलेंगे।

10 मई को, तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट खुलेंगे।

12 मई को पंच बद्री में प्रसिद्ध भविष्य बद्री के कपाट खुल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
60 %
1kmh
0 %
Fri
25 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular