31.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
Homeदेशदिल्ली में बम की धमकी से हड़कंप: DPS द्वारका सहित तीन स्कूल...

दिल्ली में बम की धमकी से हड़कंप: DPS द्वारका सहित तीन स्कूल खाली, जांच जारी

Bomb Threats:दिल्ली के द्वारका सेक्टर-4 स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ।

Bomb Threats: दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार सुबह बम की धमकी से हड़कंप मच गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, सेक्टर-4 का मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, और श्री राम वर्ल्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। सुबह 7:34 बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा को सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। तीनों स्कूलों को खाली करा लिया गया, और बच्चों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है।

Bomb Threats: स्कूलों में दहशत, अभिभावकों में चिंता

धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत अभिभावकों को सूचित किया। DPS द्वारका ने नोटिस जारी कर बताया कि अनिवार्य परिस्थितियों के कारण स्कूल बंद रहेगा, और सभी टेस्ट, गतिविधियां व इवेंट स्थगित कर दिए गए हैं। स्कूल बसों और प्राइवेट वैन से बच्चों को घर भेजा गया। एक अभिभावक ने कहा, “सुबह ऐसी खबर सुनकर घबराहट हो गई। हम बच्चों को लेने तुरंत स्कूल पहुंचे।” मॉडर्न कॉन्वेंट और श्री राम वर्ल्ड स्कूल ने भी अभिभावकों से बच्चों को तय गेट या बस स्टॉप से ले जाने की अपील की। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में डर का माहौल है, क्योंकि दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियां बार-बार मिल रही हैं।

Bomb Threats: पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल अलग-अलग पतों से भेजे गए। साइबर क्राइम यूनिट ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। बम निरोधक दस्ते और फायर डिपार्टमेंट की टीमें स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ले रही हैं। दिल्ली पुलिस ने अभिभावकों और नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है। बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।” दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी पुलिस कमिश्नर से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और दोषियों की पहचान के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Bomb Threats: दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला

दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकियां मिलना कोई नई बात नहीं है। मई 2024 में 60 से अधिक स्कूलों, और दिसंबर 2024 में DPS आरके पुरम, जीडी गोयनका सहित 40 स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी साबित हुईं। जुलाई 2025 में CRPF स्कूल और चाणक्यपुरी के नेवी चिल्ड्रन स्कूल को भी धमकियां मिली थीं। इन घटनाओं ने स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने मई 2024 में 115-पॉइंट SOP लागू किया था, जिसमें स्कूलों को नियमित मॉक ड्रिल, निगरानी सिस्टम, और सख्त प्रवेश नियंत्रण के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, अभिभावकों का कहना है कि इस SOP के कार्यान्वयन में अभी भी कमियां हैं।

AAP का BJP पर आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस घटना को BJP से जोड़ते हुए सवाल उठाया। उन्होंने BJP नेता तेजिंदर बग्गा के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा, “रात 12:50 बजे डराने की कोशिश और सुबह स्कूलों में बम की अफवाह। यह संयोग नहीं है।” गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि धमकियां झूठी प्रतीत होती हैं, और दिल्ली पुलिस प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:-

नीतीश का मास्टरस्ट्रोक: बिहार में 1 करोड़ नौकरियां, मुफ्त जमीन और दोगुनी सब्सिडी का ऐलान

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
30 %
2.1kmh
0 %
Wed
31 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular