Bomb Threats: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से कॉल कर बताया गया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर कुछ ही देर में बम ब्लास्ट होने वाला है। इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) मौके पर पहुंचा और कई घंटों तक गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके किए गए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Table of Contents
तीन मोबाइल नंबरों से ये धमकी भरे कॉल आए
मुंबई पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से ये धमकी भरे कॉल आए। कॉलर ने दावा किया कि एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर विस्फोटक रखा गया है जो जल्द ही फट जाएगा। अज्ञात कॉलर ने दावा किया था कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा।
असम-बंगाल नंबर से कॉल
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जिन नंबरों से कॉल किए गए, वे असम और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे क्षेत्रों में सक्रिय मोबाइल नेटवर्क से जुड़े हुए थे। इससे संदेह है कि कॉलर ने फर्जी पहचान के साथ वीओआईपी या इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल किया हो सकता है। फिलहाल, मुंबई पुलिस की साइबर सेल और खुफिया विभाग मिलकर कॉल की तकनीकी जांच कर रहे हैं और कॉलर की पहचान करने में जुटे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी मिली थी धमकी
मुंबई के प्रतिष्ठित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भी हाल ही में बम धमकी मिली थी। 15 जुलाई को BSE को एक ईमेल के माध्यम से जानकारी दी गई कि टावर बिल्डिंग में RDX और IED जैसे खतरनाक विस्फोटक लगाए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे फट सकते हैं। ईमेल में लिखा था कि टावर की इमारत में चार IED लगाए गए हैं, जिससे सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है।
यह ईमेल एक फर्जी नाम “कॉमरेड पिनाराई विजयन” के अकाउंट से भेजा गया था। ईमेल मिलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज प्रबंधन ने तुरंत मुंबई पुलिस को सूचित किया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया, जिसने पूरे परिसर की तलाशी ली। घंटों तक चली जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
कानून के तहत केस दर्ज
इस धमकी के बाद माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(B), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों की मदद से जांच आगे बढ़ा रही है।
पुलिस का कहना
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, इस तरह की फर्जी धमकियों से जनता में डर फैलता है और सुरक्षा संसाधनों का व्यापक उपयोग करना पड़ता है। हम इन मामलों की तह तक जाएंगे और जिम्मेदार व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी
लगातार आ रही धमकियों को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट, BSE, रेलवे स्टेशन, और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा जांच और बॉम्ब स्क्वॉड की तैनाती को और पुख्ता किया गया है।
यह भी पढ़ें:-