Bengaluru Rameshwaram cafe blast case: बेंगलुरु के रामेश्वर कैफे में हुए विस्फोट मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में कई राज्यों में छापेमारी की है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस विस्फोट मामले के तार लश्कर मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लास्ट की तहकीकात के अन्तर्गत, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने सात राज्यों में छापेमारी की है। एनआईए द्वारा तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा कि NIA ,कर्नाटक की जेलों में भी लश्कर मॉड्यूल के जरिए कट्टरवाद फैलाने की जांच कर रहा है।
Table of Contents
तमिलनाडु में दो जगहों पर छापेमारी:
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु में हुए इस विस्फोट मामले की जाँच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु में दो स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए द्वारा ये छापेमारी चेन्नई और कुड्डालोर में की जा रही है। एनआईए सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु और कर्नाटक सहित देश भर में यह छापेमारी सुबह शुरू हुई।
लश्कर से जुड़े हो सकते हैं तार:
एनआईए को मिली जानकारी के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के दक्षिण भारतीय कमांडर थडियानटविडा नसीर ने बेंगलुरु सेंट्रल जेल में कुछ युवाओं को प्रशिक्षित किया था, जिनमें से कई अब जेल से बाहर हैं। एनआईए इसकी भी जांच कर रही है। एनआईए सूत्रों ने बताया कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच इन युवाओं पर केंद्रित है और जिनमें से कुछ के तार तमिलनाडु के कुड्डालोर और चेन्नई से जुड़े हुए हैं। बता दें कि 1 मार्च को बेंगलुरु के IT हब व्हाइटफील्ड के रामेश्वरम कैफे में यह विस्फोट हुआ था,जिसमें दस से अधिक लोग घायल हो गए थे।
दो लोगों को किया गिरफ्तार:
एनआईए द्वारा चेन्नई में की गई छापेमारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें में से एक का नाम थमीम आशिक और दूसरे का हसन अली बताया जा रहा है। इन दोनों के तार लश्कर-ए-तैयबा के दक्षिण भारतीय कमांडर नसीर से जुड़े हवाला राशि के व्यापार से बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही एनआईए थमीम आशिक के पिता समशुदीन के घर, रामनाथपुरम में भी छापेमारी कर रही है। थमीम आशिक टी नगर में एक आभूषणों की दुकान में काम करता है।
सीसीटीवी फुटेज मैं कैद हुआ संदिग्ध:
बता दें कि इस जांच के दौरान जांच टीम को एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। इसमें विस्फोट के संदिग्ध को सफेद रंग के कैप और ग्रे रंग की शर्ट में देखा गया था एवं उसने एक बैग लटका रखा था, जिसमें शायद संदिग्ध बम था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार यह व्यक्ति बस से उतरा फिर कुछ वक़्त स्टेशन पर बिताने के बाद कैफे में बम रखकर भाग गया।