Bengal Ram Navami Clashes: कल पूरे देश में रामनवमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। हालांकि पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा की घटनाएं देखने को मिली। पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर दो जगहों पर हिंसा हुई। इसमें कई लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान मुर्शिदाबाद और मेदिनीपुर इलाकों में पत्थरबाजी और झड़पें हुई। वहीं बम विस्फोट की खबरें भी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रामनवमी पर मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान दो समुदायों के बीच झड़पें हुई।
Table of Contents
छत पर से पत्थरबाजी:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर इलाके में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। तभी कुछ उपद्रवियों ने छत पर से शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में हिंदू श्रद्धालुओं को शोभायात्रा के दौरान निशाना बनाया गया। यहां पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं। पत्थरबाजी की घटना के बाद भीड़ उग्र हो गई। पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े।
18 लोग घायल:
पुलिस का कहना है कि अब इलाके में स्थिति काबू में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी की घटना में घायल लोगों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस पत्थरबाजी की घटना में करीब 18 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही शक्तिपुर में रामनवमी के दिन ही शोभायात्रा के दौरान विस्फोट की घटना भी सामने आई है। इस विस्फोट में एक महिला के घायल होने की खबर है।
शोभायात्रा के दौरान धमाका:
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही है। बताया जा रहा है कि इस शोभायात्रा के दौरान विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में एक महिला घायल हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की घटना बुधवार शाम हुई।
विस्फोट में घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शोभायात्रा के दौरान जो धमाका हुआ वह बम से हुआ या किसी और वजह से। मामले की जांच की जा रही है।
बीजेपी ने घेरा ममता बनर्जी को:
रामननवमी पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को घेरा है। बीजेपी का कहना है कि इस बार भी पुलिस पश्चिम बंगाल में रामभक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही। बीजेपी का कहना है कि पिछले साल भी शोभायात्रा पर कई जगहों पर पथराव किया गया था। इस बार भी प्रशासन की अनुमति के बाद शोभायात्रा निकाली गई लेकिन फिर भी पुलिस सुरक्षा करने में नाकामयाब रही और भीड़ पर पथराव किया गया।
बीजेपी का आरोप, उपद्रवियों के साथ खड़ी रही पुलिस:
वहीं बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि रामनवमी पर शोभायात्रा पर पथराव किया गया और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि प्रशासन से शांतिपूर्ण रामनवमी शोभायात्रा के लिए इजाजत ली गई थी। इसके बावजूद शक्तिपुर और बेलडांगा-II ब्लॉक में उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर हमला किया।
साथ ही बीजेपी का आरोप है कि हैरानी की बात यह है कि ममता बनर्जी की पुलिस इस दौरान उपद्रवियों के साथ खड़ी थी। साथ ही बीजेपी नेता का आरोप है कि पुलिस ने राम भक्तों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।
TMC ने लगाया बीजेपी पर यह आरोप:
बीजेपी के आरोपों के बाद टीएमसी ने भी बीजेपी पर दंगा फैलाने का आरोप लगाया है। TMC का आरोप है कि चुनाव से पहले बीजेपी तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है। टीएमसी नेता शांतनु सेन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनावों से पहले बीजेपी यहां दंगे भड़काने की कोशिश में जुटी है। साथ ही उनका कहना है कि यह भारतीय जनता पार्टी का काम है और हम इसकी निंदा करते हैं।