37.2 C
New Delhi
Friday, July 4, 2025
HomeदेशAssam Gangrape: मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से भागा, तालाब में कूदने से...

Assam Gangrape: मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से भागा, तालाब में कूदने से हुई मौत, गांववालों का शव दफनाने से इनकार

Assam Gangrape: असम गैंगरेप के मुख्य आरोपी की मौत शनिवार को हो गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया और तालाब में कूद गया।

Assam Gangrape: देश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इन घटनाओं को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कोलकाता के बाद असम में भी ऐसी ही एक और घटना के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। असम गैंगरेप के मुख्य आरोपी की मौत शनिवार को हो गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया और तालाब में कूद गया। पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। आरोपी असम के नागांव जिले के धींग इलाके में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए सामूहिक बलात्कार में शामिल था। वह इस घटना का मुख्य अभियुक्त था।

क्राइम सीन रिक्रिएट के लिए आरोपी को ले गई पुलिस

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पुलिस मुख्य आरोपी को घटनास्थल पर लेकर जा रही थी जहा क्राइम सीन को रीक्रिएट करने वाली थी। इस दौरान आरोपी पुलिस की हिरासत से भागकर तालाब में छलाग लगा दी। पानी में डुब जाने से आरोपी की मौत हो गई। पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि की है।

पुलिस हिरासत से भागकर तालाब में कूदा

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी तफज्जुल इस्लाम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था। तभी वह पुलिस हिरासत से भागकर तालाब में कूद गया।

ट्यूशन से घर लौट रही थी पीड़िता

आपको बता दें कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की गुरुवार रात ट्यूशन सेंटर से घर आ रही थी। इस दौरान तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब वह साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी।

बेहोशी और बिना कपड़ों के मिली पीड़िता

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। कथित तौर पर आरोपियों ने पीड़िता पर कुछ स्प्रे किया, उसका मुंह बांध दिया। इसके बाद उसके साथ क्रूरता से बलात्कार किया। पीड़िता को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे एक तालाब के पास फेंककर फरार हो गए। लोगों ने उसे बिना कपड़ों के पाया और पुलिस का सूचना दी।

‘आरोपी के जनाजे में नहीं होंगे शामिल, ना ही कब्रिस्तान में देंगे जगह’

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि हमने फैसला किया है कि हम इस अपराधी के जनाजे में शामिल नहीं होंगे। उसके परिवार को भी हमने समाज से अलग कर दिया है। गांव का कोई भी आदमी अपराधियों के साथ नहीं रह सकते है। आरोपी ने जो कृत्य किया है उसे हम सभी शर्मिदा है। गांव के लोगों ने कहा कि एक अपराधी मर गया है हमने तय किया कि उसकी डेड बॉडी को हमारे कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा ने कहा है कि धींग में एक नाबालिग के साथ हुई भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है। इस घटना ने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। इसके साथ ही कहा कि किसी को नहीं बख्शेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाकर रहेंगे।

RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
37.2 ° C
37.2 °
37.2 °
49 %
1.2kmh
78 %
Fri
38 °
Sat
42 °
Sun
39 °
Mon
32 °
Tue
35 °

Most Popular