20.1 C
New Delhi
Thursday, October 23, 2025
HomeदेशAsaduddin Owaisi: भारतीय संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा,...

Asaduddin Owaisi: भारतीय संसद में ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे पर हंगामा, प्रोटेम स्पीकर ने लिया ये एक्शन

Asaduddin Owaisi: मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी सांसदों को सदस्यता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान अनोखा नजारा भी देखने को मिला।

Asaduddin Owaisi: मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी सांसदों को सदस्यता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान अनोखा नजारा भी देखने को मिला। एक तरफ जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर शपथ लेने पहुंचे। तो, किसी ने संस्कृत, उर्दू में शपथ लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान कई सांसदों ने शपथ लेने के बाद अलग-अलग नारे भी लगाए। इस बीच एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान लोकसभा में हंगामा हो गया। शपथ लेने के बाद औवेसी ने ऐसे नारे लगाए जिसको लेकर कई सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। हालांकि प्रोटेम स्पीकर ने इस शब्द को संसद की कार्यवाही से हटा दिया है।

ओवैसी ने लोकसभा में बोला- जय फिलिस्तीन

एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ लेने के दौरान एक नये विवाद को जन्म दे दिया। ओवैसी शपथ लेने के लोकसभा पहुंचे तो उन्होंने शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। ओवैसी ने लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ लेने के बाद ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना’ और सबसे आखिर में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाया। जिसके बाद सदन में जमकर बवाल देखने को मिला।

अरुण गोविल ने संस्कृत में ली शपथ

यूपी के मेरठ से बीेजेपी सांसद अरुण गोविल ने आज शपथ ली। गोविल ने संस्कृत में शपथ ग्रहण लेने के बाद उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘जय भारत’ कहा। इसके बाद समाजवादी पार्टी के सांसदों ने ‘जय अवधेश’ के नारे लगाने लगे। वहीं, हाथरस से भाजपा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने शपथ लेने के बाद ‘श्रीराम’ का नारे लगाए।

अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी के भी लगे नारे

गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने शपथ लेने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, दीनदयाल उपाध्याय जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं, उत्तर प्रदेश की बरेली से निर्वाचित भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने शपथ ली। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

बीजेपी ने ओवैसी पर बोला हमला

ओवैसी की ओर से शपथ लेने के बाद ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे लगाये जाने पर विवाद शुरू हो गया है। इसको लेकर बीेजेपी ने हमला बोला है। भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि ओवैसी ने सांसद पद की शपथ ली, लेकिन उन्होंने शपथ लेने के बाद जय भीम, जय मीम, जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। उनको बताना चाहिए कि उन्हें भारत माता की जय बोलने में क्यों शर्म आती है?

राहुल गांधी ने संविधान की प्रति थामकर ली शपथ

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में बतौर संसद सदस्य शपथ लेते समय हाथ में संविधान की प्रति थी। इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की और ‘भारत जोड़ो’ के नारे लगाए। राहुल ने अंग्रेजी में शपथ ली और इस दौरान संविधान की प्रति भी दिखाई। शपथ लेने के उपरांत राहुल गांधी ने ‘जय हिंद, जय संविधान’ कहा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
83 %
0kmh
0 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
29 °

Most Popular