13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeदेशArvind Kejriwal : केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, रिमांड के खिलाफ...

Arvind Kejriwal : केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, रिमांड के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार

Arvind Kejriwal : सीएम केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

Arvind Kejriwal : जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मु​श्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीएम केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लेकिन हाई कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। केजरीवाल की याचिका पर अब दिल्ली हाईकोर्ट 27 मार्च को सुनवाई करेगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले पहले शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय रिमांड पर भेजा है।

गिरफ्तारी और रिमांड को किया गया था चैलेंज

आम आदकी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी गिरफ्तारी और ईडी रिमांड के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे। दिल्ली सीएम ने 24 मार्च को तत्काल सुनवाई की मांग की थी। कोर्ट ने केजरीवाल को झटका देते हुए तत्काल सुनवाई से मना कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई 27 मार्च को होगी।

ईडी ने 21 मार्च को किया थाि गिरफ्तार

आपको बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लंबी पूछताछ के बाद रात को गिरफ्तार किया था। इसके दूसरे दिन यानी 22 मार्च को ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने छह दिन की रिमांड दी। इस प्रकार से केजरीवाल की होली इस बार जेल में मनेगी।

केजरीवाल ने जेल से लिखा पत्र

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से ही जनता के लिए एक पत्र लिखा है। सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को उनका यह पत्र पढ़कर सुनाया। जेल से लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि कई ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं और उन्होंने दिल्ली के लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि वह उनकी सेवा में बने रहेंगे। केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि कोई भी जेल उसे ज्यादा दिनों तक सलाखों के पीछे नहीं रख सकती। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा।

संजय और मनीष पहले से जेल में बंद

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं। उनके अलावा भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता भी सलाखों के पीछे हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
2.6kmh
40 %
Thu
16 °
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular